नवरात्रि शुरू होने से पहले घर लाएं पांच सामग्री, मां बना देंगी अकूत संपत्ति का मालिक - shardiya navratri 2024 - SHARDIYA NAVRATRI 2024
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में सबसे ज्यादा उल्लासपूर्ण त्यौहारों में से एक शारदीय नवरात्रि कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. इस आर्टिकल के जरिए जानिए कि इस दुर्गा पूजा में भक्तों को घर में कौन कौन सी चीजें लानी चाहिए, जिससे घर में माता लक्ष्मी का वास हो और आपकी तरक्की का रास्ता खुले.
नवरात्रि से पहले घर में लाकर हर हाल में रख लें ये 5 सामग्री (ETV Bharat)
SHARDIYA NAVRATRI 2024: सितंबर का महीना खत्म होने को है और अक्टूबर महीने की शुरुआत होने के साथ ही नवरात्रि भी आने वाली है, जिसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं. नवरात्र की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कलाकार मूर्तियों को आखिरी रूप देने में लगे हुए हैं. वहीं मां दुर्गा की स्थापना करने वाले भक्त झांकियां, पंडाल को सजाने में जुटे हुए हैं.
जानिए नवरात्रि 2024 की डेट
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'हिंदू धर्म में हर साल 4 नवरात्रि आती है. जिसमें से दो गुप्त नवरात्रि होती है और बाकी की जो दो नवरात्रि होती है. एक चैत्र माह की नवरात्रि आती है, जिसे चैत्र नवरात्रि कहते हैं और एक अश्विन माह की नवरात्रि आती है, अश्विन माह में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है, जो इस बार 3 अक्टूबर से है.
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि ''शारदीय नवरात्रि के दौरान भक्तों को घर में कुछ चीजें जरूर लानी चाहिए, जो घर के लिए काफी शुभ होती हैं और अगर भक्त नवरात्रि के दौरान घर में ये शुभ सामग्रियां लेकर आते हैं, तो माता दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा बरसती है. देवियों का घर में वास होता है.''
नवरात्र में या उसके समापन से पहले मां लक्ष्मी की एक सुंदर तस्वीर या मूर्ति जरूर लेकर आएं और आपके घर में जो पूजा घर बना हुआ है या मंदिर है या पूजा वाली कोई भी जगह है. वहां इसे स्थापित करें और विधि विधान से पूजा पाठ करें. ऐसा करने से सुख समृद्धि बढ़ती है और धन का आगमन होता है, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भी तस्वीर या मूर्ति लेकर आएं, काफी शुद्धता और सावधानी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा पाठ करें.
मां लक्ष्मी के लिए कमल का फूल भी बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मी मां को कमल का फूल काफी प्रिय है और कमल का फूल उन्हें अर्पित भी किया जाता है. इस नवरात्रि में जो आपका पूजा स्थान है, वहां लक्ष्मी जी की प्रतिमा या मूर्ति को कमल का फूल जरूर अर्पित करें.
इस नवरात्रि में चांदी का सिक्का भी लेकर आएं और जहां भी आप माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं. वहां उस सिक्के की भी पूजा करें. इसके बाद उस सिक्के को आप अपनी तिजोरी में रख दें. इससे आपके यहां धन वर्षा होगी, धन आने के योग बनेंगे और धन की कमी पूरी होगी.
मोर का पंख भी लेकर आएं और पूजा स्थान पर स्थापित करें.
सुहागिन महिलाएं नवरात्र में श्रृंगार का सामान जरूर खरीदें. यह भी काफी शुभ माना जाता है.