मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

शनि की तीसरी नजर बढ़ा सकती है टेंशन, ये 3 राशि वाले रहें सावधान, जानिए कहां विराजमान हैं शनि महाराज - Shani Effect On 3 Zodiac Signs

हिंदू शास्त्र में वैसे तो सभी ग्रहों को अपना महत्व होता है, लेकिन शनि की बात अलग है. जिस राशि पर शनि की दृष्टि पड़ती है, उसको सावधान रहने की जरूरत होती है. खासतौर पर शनि की तीसरी दृष्टि सबसे खतरनाक होती है. जानिए किन तीन राशियों को प्रभावित करेगी शनि की तीसरी दृष्टि.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:03 PM IST

SHANI EFFECT ON 3 ZODIAC SIGNS
शनि की तीसरी नजर बढ़ा सकती है टेंशन (ETV Bharat)

Shani Effect On 3 Zodiac Signs: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि वैदिक ज्योतिष में सभी ग्रहों की दृष्टि बहुत महत्वपूर्ण होती है. कोई भी ग्रह हो कुंडली में अपने से सातवें घर में मौजूद होकर ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देखता है. मतलब कोई भी ग्रह किसी भी भाव में बैठा हो, लेकिन वो अपने सातवें भाव के ग्रह पर पूरा प्रभाव दिखाता है. शनि ग्रह की बात करें तो ये थोड़ा अलग होता है. सातवें भाव के अलावा शनि तीसरे और दसवें भाव को भी देखता है, यानी इस ग्रह की तीन दृष्टि होती है, शनि की जो तीसरी दृष्टि होती है. इसे काफी अशुभ और खतरनाक दृष्टि माना गया है. ऐसा माना जाता है की शनि की तीसरी दृष्टि जिन पर भी पड़ती है, उनके लिए मुश्किल समय की शुरुआत हो जाती है.

मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं की शनि ही एक ऐसा ग्रह है, जो सबसे धीमी गति से चलता है. लंबे समय तक किसी एक राशि में मौजूद रहता है. जिसके चलते शनि का प्रभाव हर राशि में अलग-अलग समय में लंबे समय तक रहता है. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान है, शनि की तीसरी दृष्टि मंगल पर पड़ रही है, मंगल इस समय मेष राशि में है और शनि की दृष्टि मंगल पर पड़ने से तीन राशियां ऐसी हैं, जिन पर इसका गलत असर पड़ेगा. उनके लिए मुश्किल समय ला सकता है. ये तीन राशि हैं तुला राशि, वृश्चिक राशि और कन्या राशि हैं.

तुला राशि

तुला राशि की बात करें तो तुला राशि के जातकों पर शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव देखने को मिल सकता है. शनि की तीसरी दृष्टि जिसे अशुभ दृष्टि माना गया है. अभी मंगल पर पड़ रही है. इसका असर तुला राशि के जातकों पर भी पड़ सकता है, मुश्किल समय की शुरुआत हो सकती है. कोई भी कार्य करेंगे तो बनते बनते कार्य बिगड़ सकता है, इसलिए इस दौरान थोड़ा संभल कर रहें. किसी से भी बात करते समय संभल कर बात करें. अनावश्यक बात किसी से ना करें. घर परिवार में शांति से रहें, वाद विवाद को बढ़ावा ना दें. अगर कोई नया व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो अभी थोड़ा इंतजार कर लें. धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा धैर्य रखें. इंतजार कर लें, कोई भी कार्य कर रहे हैं तो सतर्क रहें, नए कार्य की शुरुआत करने से अभी बचें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो शनि की जो तीसरी दृष्टि है, वह मंगल पर पड़ रही है और वृश्चिक राशि के जातकों को भी यह प्रभावित करेगी. इस राशि के जातकों के साथ भी समस्याओं का अंबार लग सकता है, संभल कर रहें. मुश्किल हालातों से जूझ सकते हैं. कोई कार्य बनते बनते आखरी में रुक जाएगा और बिगड़ सकता है. कई ऐसे अवसर आएंगे. जिसे आप मिस कर सकते हैं. जहां नौकरी कर रहे हैं, वहां किसी से भी अनावश्यक बात करने से बचें. अनावश्यक बात किसी से ना करें, किसी से भी अनावश्यक ना उलझें. नौकरी पेसा लोग थोड़ा संभल कर रहें. परिवार में भी शांति बनाए रखने की कोशिश करें. सेहत पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहें.

यहां पढ़ें...

शनि की वक्र गति करेगी कमाल, पांच राशियां के लिए चमत्कार का वक्त, बाकी राशियां करें दसरथ स्त्रोत जाप

शनि जयंती से पहले करें यह 6 अचूक और मारक उपाय, फिर देखिए न्याय देव का चमत्कार

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों की बात करें तो शनि की तीसरी दृष्टि पड़ने से कन्या राशि के जातक भी प्रभावित होंगे. इस राशि के जातकों को भी संभल कर रहना होगा. धन का निवेश करने से बचें. कोई नया कार्य शुरू करना चाह रहे हैं, तो अभी रुक कर करें, इंतजार कर लें. कहीं अगर जाने का विचार बना रहे हैं, बहुत जरूरी नहीं है, तो न जाए. नौकरी को पूरी ईमानदारी से करें. लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें. किसी भी काम में लापरवाही न बरतें, नहीं नुकसान हो सकती है, ज्यादा बड़बोलापन ना दिखाएं, किसी से भी अति उत्साह में बात ना करें, जितनी जरूरत उतनी बात करें. जितना काम उतना करें और अभी थोड़ा संभल कर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details