उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी; यूपी के ये 7 टोल प्लाजा 40 दिन के लिए हुए फ्री, नहीं भरना होगा कोई टैक्स - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रयागराज से जुड़े सात प्रमुख राजमार्गों पर पड़ते हैं ये टोल, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया

Photo Credit- ETV Bharat
योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 5:56 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 11:14 AM IST

लखनऊ: महाकुम्भ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रयागराज से जुड़े सात प्रमुख राजमार्गों को 40 दिनों के लिए टोल फ्री कर दिया गया है. इसका लाभ सिर्फ निजी वाहनों को मिलेगा, जबकि भारी और व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस बात की स्वीकृति राज्य सरकार को दे दी है. केवल निजी प्राइवेट वाहनों को यह सुविधा मिलेगी जिसके जरिए हुए टोल पर बिना टोल दिए ही निकाल सकेंगे. जबकि बड़े वाहनों को यह सुविधा नहीं मिलेगी और व्यावसायिक वाहनों से भी टोल वसूला जाएगा. कुछ विशेष मौके पर ही सड़क पर से टोल हटाया जाता है.

भारी और व्यावसायिक वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा. (Photo Credit- ETV Bharat)

इससे पहले कोविड के दौरान भी भीड़ घटते के लिए या फैसला दिया गया था. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चित्रकूट मार्ग, रीवा मार्ग, मिर्जापुर मार्ग, लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग और कानपुर मार्ग से आने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. उनको टोल देना नहीं पड़ेगा. इसकी वजह से यात्रियों को सुविधा तो होगी ही साथ ही लंबे जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. जिसकी वजह से हाईवे पर यात्रा तेजी से की जा सकेगी.

महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. यातायात को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. मेला प्रशासन ने आयोजन के लिए सुरक्षा, यातायात और आवास की विशेष व्यवस्थाएं की हैं.


इन 7 टोल प्लाजाओं पर मिलेगी छूट:

  • चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा.
  • रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा.
  • मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा.
  • वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा.
  • कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल प्लाजा.
  • लखनऊ मार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा.
  • अयोध्या मार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा.

ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: 41 साल से कल्पवास कर रहे हैं स्वामी दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी, सिर्फ चाय के सहारे करते हैं साधना

Last Updated : Jan 13, 2025, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details