प्रयागराजः मशहूर उद्योगपति और इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ पहुंची. सुधा मूर्ति ने मंगलवार को त्रिवेणी में स्नान किया है. स्नान के साथ ही गंगा जल से सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद एन सुधा मूर्ति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्र पढ़कर त्रिवेणी संगम में स्नान का महत्व बताते हुए भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी की सराहना की.
सुधा मूर्ति ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया है. वह सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्र में बड़ी हैं, इसलिए उन्हें महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बधाई और आशीर्वाद भी देती हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा आयोजन हमारे संस्कार और संस्कृति के प्रतीक हैं. सदियों से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. हमारे धार्मिक ग्रंथों में इसका वर्णन विस्तार से मिलता है. हमारे पूर्वजों में भी महाकुंभ के प्रति गहरी आस्था थी. यही वजह थी कि वह भी त्रिवेणी तट लर पुण्य की डुबकी लगाने संगम की धरती में पहुंची हैं.
सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्होंने तीन दिन की मन्नत मांगी है. इसको लेकर सोमवार के बाद मंगलवार को भी स्नान किया. वह बुधवार को भी त्रिवेणी में स्नान करेंगी. उन्होंने बताया कि उनके नाना, नानी और दादाजी महाकुंभ में नहीं आ सके थे. इसलिए उनके नाम पर तर्पण देना है मुझे, जिसके लिए तीन दिन का संकल्प लिया है. तीन दिनों तक महाकुंभ में स्नान करूंगी.
बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. पति नारायण मूर्ति द्वारा स्थापित आईटी कंपनी इंफोसिस में कुल 0.83 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल मार्च में इंफोसिस ने बीएसई में दाखिल किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस के पास कंपनी के 3.45 करोड़ शेयर हैं. बीएसई पर 1,616.95 रुपये के फाइनल क्लोजर प्राइस पर इंफोसिस में सुधा मूर्ति की हिस्सेदारी वर्तमान में 5,586.66 करोड़ रुपये है. सुधा मूर्ति मूर्ति ट्रस्ट की संस्थापक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जानी जाती हैं. सुधा मूर्ति को 2006 में पद्म श्री और जनवरी 2024 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की सास हैं.