मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

राहु अगले साल करेंगे राशि परिवर्तन, इससे पहले तीन राशि वालों पर बरसायेंगे कृपा, बनेंगे धन के योग - Rahu Gochar 2025 - RAHU GOCHAR 2025

राहु को मायावी ग्रह कहा जाता है. राहु किसी की भी जिंदगी में उलट-पलट कर सकता है. वर्तमान में राहु का गोचर मीन राशि में हुआ था. अब राहु कुंभ राशि में अपना अगला गोचर करेंगे. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए राहु के गोचर से किन राशि पर बरसेगी कृपा...

RAHU GOCHAR 2025
राहु अगले साल करेंगे राशि परिवर्तन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 6:44 PM IST

Rahu Gochar 2025:राहु को एक मायावी ग्रह कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि राहु कई लोगों के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं. धीमी गति से चलने वाले राहु का अगले साल राशि परिवर्तन होगा. मतलब साल 2025 में राहु अपना राशि परिवर्तन करेंगे. राहु अभी मीन राशि में विराजमान हैं. राहु का मीन राशि में गोचर 30 अक्टूबर 2023 को हुआ था. अब अगला गोचर राहु का 18 मई 2025 को होगा. राहु शनि की राशि कुंभ में अपना अगला गोचर करेंगे.

तीन राशि पर राहु की विशेष कृपा

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि राहु और केतु दो ऐसे ग्रह होते हैं. जो उल्टी चाल चलने वाले होते हैं. इन्हें पापी ग्रह भी कहा जाता है. राहु के बारे में कहा जाता है कि यह किसी को भी राजा से रंक बना सकता है. राहु को छाया ग्रह भी कहा जाता है. 2025 में राहु अपना ग्रह बदलेंगे, लेकिन अभी वो मीन राशि में हैं. तीन ऐसी राशियां हैं, जिनके लिए राहु की विशेष कृपा बरस सकती है और लाभ के विशेष योग भी बन सकते हैं. जिसमें मिथुन राशि, कर्क राशि और मीन राशि शामिल हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो राहु की इस पर विशेष कृपा है. राहु का यह गोचर इसके लिए बहुत फलदाई साबित हो सकता है. राहु अपने कर्म भाव पर संचरण कर रहे हैं. जिससे व्यापारियों को लाभ होगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको तरक्की मिलेगी. नौकरी की जो तलाश कर रहे हैं. उनकी तलाश खत्म हो सकती है, आय के नए स्रोत बनेंगे. धन लाभ के योग बनेंगे. परिवार में पद प्रतिष्ठा मिलेगी और काम को विस्तार मिलेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की बात करें तो राहु ग्रह का असर कर्क राशि के जातकों पर भी होगा, लेकिन इन पर विशेष कृपा है. राहु का गोचर कर्क राशि के नवम भाव पर हो रहा है. ऐसे में राहु कर्क राशि के जातकों को कई लाभ के योग बनाएंगे. जो विद्यार्थी किसी बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसमें सफलता मिलेगी. कोई भी अचानक शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है. अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार में जिस मान पद प्रतिष्ठा की अपेक्षा आप लंबे समय से करते आ रहे हैं. वो आपको मिलेगा. कोई बड़ी यात्रा आप कर सकते हैं. मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. साथ ही किस्मत का कनेक्शन आपका अच्छा रहेगा. अब किस्मत का भी साथ मिलेगा. जिससे हर कार्य बनेंगे. व्यापार में भी लाभ के योग बनेंगे धन लाभ के भी योग हैं.

यहां पढ़ें...

राहु गोचर 2024 से खुलेगा 3 राशियों का सोया भाग्य, राशि परिवर्तन फॉरेन ट्रिप कराएगा

राहु करने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशि वालों की बढ़ेगी दिक्कत, रहना होगा सावधान

मीन राशि

राहु की विशेष कृपा मीन राशि के जातकों पर भी है. मीन राशि के जातकों के लिए अब अच्छा समय लेकर आ रहा है. राहु कई बिगड़ते कार्यों को बनाएगा. मीन राशि के जातकों को अब लाभ ही लाभ होंगे. व्यापार में सफलता के योग बनेंगे. कोई नया व्यापार शुरू करेंगे, उसमें भी सफल होंगे. परिवार में सब कुछ हंसी खुशी का माहौल रहेगा. उन्नति के भी योग बनेंगे. मन प्रसन्न रहेगा आपके मन में जो भी विचार आएंगे और उन पर अमल करेंगे. उसमें सफलता मिल सकती है. जमीन जायदाद खरीद सकते हैं. नौकरी में सफलता के योग बन रहे हैं. तरक्की के योग बन रहे हैं. कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, उसमें भी लाभ होगा. सुख सुविधाओं के समान जुटाएंगे और उनको जुटाने में सफल भी रहेंगे. परिवार में सब कुछ खुशनुमा माहौल रहेगा.

Last Updated : Jun 12, 2024, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details