मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

क्या पैसों के मामले में आपका हाथ भी है तंग, तुरंत घर में रख दें यह चीज, रंक से बन जाएंगे राजा - peacock feather vastu tips - PEACOCK FEATHER VASTU TIPS

मोर पंख भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय होते हैं. उनके मुकुट पर आपको हमेशा मोर पंख दिखाई देंगे. हिंदू धर्म में मोर पंख का बहुत महत्व है. घर में मोर पंख रखने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं. अगर आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो कुछ उपाय अपनाने होंगे, जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

PEACOCK FEATHER VASTU TIPS
घर में मोर पंख रखने के हैं बड़े फायदे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:41 AM IST

Mor Pankh Tips:मोर पंख दिखने में जितना सुंदर है उतना ही हमारे जीवन को सुंदर बनाने में मददगार साबित हो सकता है. वास्तु विद पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, ''मोर पंख को घर में रखने मात्र से परेशानियों का हल हो जाता है और धन दौलत की कमी नहीं होती. मोर पंख रखने के कुछ वास्तु नियम हैं, अगर उन नियमों के अनुसार आप घर में मोर पंख रखते हैं तो आप रंक से राजा बन सकते हैं.'' आईए जानते हैं मोर पंख कैसे और कहां रखें.

दक्षिण दिशा में तिजोरी के अंदर रखें तीन मोर पंख
पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, ''घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी के भीतर तीन मोर पंख को खड़े करके रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही जिस घर में मोर पंख होता है उस घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होता है. हमेशा सकारात्मक ऊर्जा घर के भीतर बनी रहती है. जिससे घर में सुख शांति और वैभव हमेशा रहता है.'' Peacock Deathers Removes Financial Problems

पति-पत्नी के बीच बना रहेगा प्यार
बेडरूम के आग्नेय कोण में मोर पंख रखने से पति-पत्नी के बीच आ रही दूरी या मनमुटाव खत्म होता है और पति पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है. घर की पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में मोर पंख रखने से राहु दोष को भी कम किया जा सकता है. अगर किसी परिवार में या घर में राहु दोष चल रहा हो तो मोर पंख रखने से मदद मिलती है. अपनी जेब या डायरी में मोर पंख रखने से राहु परेशान नहीं करता है.

Also Read:

मंगल करेगा अमंगल या गुरू का मिलेगा आशीर्वाद, मिथुन,कर्क और सिंह की चमकेगी किस्मत, कुंभ,मीन होंगे मालामाल - Weekly Rashifal 08 to 14July 2024

बुध और सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य योग, चार राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल - Budh Surya Yuti 2024

14 जून को मालामाल करने आ रहे बुध, नौकरी से लेकर व्यापार तक 4 राशियों के लिए विशेष योग - Buddh grah rashi parivartan

घर में नहीं आते कीड़े मकोड़े, मन होता है एकाग्र
घर में मोर पंख रखने से कीड़े मकोड़े भी नहीं आते हैं. इतना ही नहीं बच्चों के कमरे में अगर मोर पंख रख दिए जाएं तो उनका मन शांत, चित और एकाग्र रहता है. ऐसे में मन पढ़ाई में भी लगता है. पंडित शिवकुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि, जन्माष्टमी, नवरात्रि, शिवरात्रि या किसी भी एकादशी को मोर पंख घर में लाकर रखने से लाभ मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details