हैदराबाद: मेष राशि : मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा. मेष राशि वाले जातकों के लिए संपत्ति के योग बन रहे हैं. इसके लिए भाग दौड़ करनी पड़ेगी. ऐसे में मेष राशि वाले जातकों को हनुमान जी का दर्शन करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
वृषभ राशि:मंगल राशि परिवर्तन के बाद आपकी ही राशि में प्रवेश करेगा. ये राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के मंगल दोष और एनर्जी को मल्टीप्लाई करेगा. ऐसी स्थिति में में वृषभ राशि वालों को हनुमान जी का दर्शन करने के साथ ही हरी मूंग का दान करने से फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से बारहवें भाव में होगा. मिथुन राशि वाले जातक शत्रु बाधा से पीड़ित रहेंगे, कमाई की परेशानी रहेगी. ऐसे में इस राशि वाले जातकों के लिए हनुमान जी का दर्शन व श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा.
कर्क राशि: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा. कर्क राशि वाले जातकों का समय भाग्यशाली होगा. कुल मिलाकर कर्क राशि के जातकों के लिए यह राजयोग कारक है और बहुत फायदे में रहेंगे.
सिंह राशि: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से दसवें भाव में होगा. सिंह राशि वाले जातकों के लिए मंगल का वृषभ राशि में गोचर होना बेहद शानदार व श्रेष्ठ होगा. गृहस्थी की जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. आपके मित्र दिक्कतों से बचा लेंगे.
कन्या राशि : मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से नवें भाव में होगा. कन्या राशि वालों को काफी भाग दौड़ के बाद अच्छी सफलता मिलेगी. पूरी एनर्जी के साथ संघर्ष कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इसके साथ ही अच्छा फायदा भी हासिल करेंगे.
तुला राशि: मंगल का राशि परिवर्तन आपकी राशि से आठवें भाव में होगा. तुला राशि वाले जातकों को थोड़ा नुकसान हो सकता है. मंगल के वृषभ राशि में गोचर के दौरान हेल्थ का ध्यान रखना होगा, बेवजह विवादों व पार्टनरशिप करने से बचें. तुला राशि वाले जातक हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान जी का दर्शन करें.