MANGAL NAKSHATRA PARIVARTAN 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र का गोचर बहुत मायने रखता है और इसका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव भी पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी दूसरे राशियों में गोचर करता है, तो कई राशियों को प्रभावित भी करता है. किसी के लिए अच्छा समय लेकर आता है, तो किसी के लिए कष्टकारी समय होता है. तो किसी को सावधान रहना होता है. जब कोई ग्रह अलग-अलग नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो भी इसका अलग-अलग असर होता है. मंगल जिसे ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है. ये नक्षत्र परिवर्तन कर चुके हैं और उनके नक्षत्र परिवर्तन करने से तीन राशियों के अच्छे समय की शुरुआत होगी.
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ज्योतिष में टोटल 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को 27 नक्षत्र में बांटा गया है. हर एक ग्रह तीन-तीन नक्षत्र का स्वामी होता है और नक्षत्र की गणना के आधार पर ही ज्योतिषीय गणना संभव हो पाती है. 27 नक्षत्र में दूसरा नक्षत्र होता है, भरणी नक्षत्र, जिसका स्वामी गृह होता है. इसी शुक्र के नक्षत्र में मंगल ग्रह प्रवेश कर चुका है. जिससे तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए बेहतर समय की शुरुआत होने वाली है. जिसमें मेष, वृषभ और वृश्चिक राशि है.
19 जून को मंगल भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है. 19 जून को दोपहर लगभग 3:13 मिनट में भरणी नक्षत्र में मंगल का प्रवेश हो चुका है. मंगल का ये नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों की बात करें तो मंगल के भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष राशि के जातकों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी. जो आराम पसंद जिंदगी की तलाश में थे वो जीवन आपको मिलेगा. आपके सपने पूरे होंगे, आपका नेचर बात व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. आपका स्वभाव लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा. परिवार में आपको एक अहम जिम्मेदारी मिलेगी, पद प्रतिष्ठा मान सम्मान मिलेगा, नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे. धन लाभ के योग बनेंगे साथ ही व्यापार में आपके व्यक्तित्व के चलते व्यवहार कुशल होने के चलते लाभ के योग बनेंगे.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो मंगल के भरणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाने से वृषभ राशि के जातकों के अच्छे समय की शुरुआत हो चुकी है. वृषभ राशि के जातक जिस काम को करने के लिए लंबे समय से लगे हुए थे, उस काम में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग बनेंगे, अगर व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसमें आपका व्यवहार आपका प्रेम और अब तक आपने जो लोगों से व्यवहार बनाया है, वो बहुत काम आएगा. सभी के सहयोग से आप व्यापार की नई ऊंचाइयों को छुएंगे. साथ ही नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता के योग बन रहे हैं. अध्ययन में मन लगेगा, परिवार में एक अलग पद प्रतिष्ठा मिलेगा, परिवार में एक अलग मान सम्मान मिलेगा. पति-पत्नी के बीच प्रेम संबंध और मधुर होंगे.