हैदराबाद: हिंदू शास्त्र में पूर्णिमा का विशेष स्थान है. यह महीने में एक बार आती है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है. वहीं, हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ महीने की पूर्णिमा को व्रत भी रखा जाता है. इस बार माघी पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त आज 11 फरवरी 2025 की शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू हो रहा है, जिसका समापन बुधवार 12 फरवरी 2025 को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. सनातन धर्म में उदयातिथि ली जाती है. इस वजह से बुधवार को माघी पूर्णिमा मनाई जाएगी.
माघी पूर्णिमा 2025: इन छोटे उपायों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पूरे साल होगी धन वर्षा - MAGHI PURNIMA 2025
हिंदू धर्म में पूर्णिमा का महत्व है, लेकिन इस बार महाकुंभ 2025 के चलते इसका विशेष महत्व है. जानिए विस्तार से.
![माघी पूर्णिमा 2025: इन छोटे उपायों से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पूरे साल होगी धन वर्षा Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/1200-675-23518861-thumbnail-16x9-maghi.jpg)
Etv Bharat (Etv Bharat)
Published : Feb 11, 2025, 2:02 PM IST
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने इस बारे में बताया कि इस तिथि पर स्नान, ध्यान और दान जरूर करना चाहिए. इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि इस बार माघ महीने की पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी 2025 को पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस दिन धन की अधिष्ठात्री देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
आइये जानते हैं इस दिन क्या उपाय करने चाहिए.
- ज्योतिषाचार्य के मुताबिक माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है. इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है. माघी पूर्णिमा के दिन तिल, सूती कपडे, कम्बल, रत्न, पगडी, जूते आदि का अपने वैभव के अनुसार दान करके मनुष्य स्वर्गलोक में सुखी होता है. मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है.
- बुधवार को माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है. इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं.
- बुधवार को माघी पूर्णिमा 2025 की सुबह लक्ष्मी मंदिर जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें. इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे.
- माघी पूर्णिमा 2025 की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है. इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं. विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं.
- पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है. इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है. जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है.
- वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है, किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है. शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें. भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें.
- माघी पूर्णिमा 2025 पर दान का विशेष महत्व है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए.