मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

घर में होने लगेगी पैसों की बारिश, करना होगा बस ये 5 उपाए, महालक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न - MAA LAKSHMI 5 UPAY - MAA LAKSHMI 5 UPAY

आज हर इंसान अमीर होना चाहते हैं, जिसके लिए वह तरह-तरह के जतन करते हैं. कई लोग पूजा-पाठ करते हैं, तो कोई ज्योतिष की राय लेता है. अगर आप भी अमीर होना चाहते हैं और अपने घर में धन की बारिश चाहते हैं, तो माता लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए ये पांच उपाय कर लीजिए.

MAA LAKSHMI KO KHUSH KARNE KE UPAY
घर में होने लगेगी पैसों की बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 9:07 AM IST

MAA LAKSHMI 5 UPAY:अक्सर लोग परेशान रहते हैं कि घर में धन तो आता है लेकिन टिकता नहीं है, या धन की कमी रहती है, मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन पैसा नहीं आता, ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अगर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर में लक्ष्मी जी के मंदिर में कुछ उपाय जरूर करें, जिन्हें करने से लाभ होगा.

लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने करें ये उपाय

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अगर लक्ष्मी माता को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर में जहां लक्ष्मीजी का मंदिर है या लक्ष्मी जी की मूर्ति रखी है. वहां पांच उपाय करने से लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं होती है. उस घर में धन का आगमन होता है.

पहला है कमलगट्टा का माला 108 कमल गट्टा ले लें और उसका माला पिरो लें. माता लक्ष्मी जी के पास रख दें, जिससे घर में धन का आगमन बना रहता है.

दूसरा है कमल का फूल यदि प्रत्येक दिन माता लक्ष्मी जी को कमल का फूल चढ़ाया जाए, तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, घर धन से भरा रहता है.

तीसरा होता है धनिया जो धनिया सब्जी मसाला के रूप में प्रयोग करते हैं. खड़ी धनिया ले लें और लक्ष्मीजी के आसन के पास उसे फैला देते हैं, तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं.

चौथा है चंदन की लकड़ी, जिस चंदन को मस्तक पर घिसकर लगाते हैं. चंदन की छोटी-छोटी लड़कियां बनाकर के नौ लड़कियां बनाकर के माता लक्ष्मी के पास रख दें, तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. उस घर में हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है.

पांचवा है मुनक्का और मखाना दोनों को मिक्स करके लक्ष्मी जी के पास रखें तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और उनके ऊपर लक्ष्मी माता की कृपा हमेशा बरसती रहती है.

यहां पढ़ें...

इंदिरा एकादशी व्रत के साथ पहली फुर्सत में कर लें ये काम, आपके पितर हो जाएंगे प्रसन्न

यहां हजारों लोग रोजाना करते हैं कौवों की खोज, लोगों ने पक्षियों के लिए रखे 56 प्रकार के व्यंजन

Last Updated : Sep 27, 2024, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details