MAA LAKSHMI 5 UPAY:अक्सर लोग परेशान रहते हैं कि घर में धन तो आता है लेकिन टिकता नहीं है, या धन की कमी रहती है, मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन पैसा नहीं आता, ऐसे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अगर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर में लक्ष्मी जी के मंदिर में कुछ उपाय जरूर करें, जिन्हें करने से लाभ होगा.
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने करें ये उपाय
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अगर लक्ष्मी माता को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो घर में जहां लक्ष्मीजी का मंदिर है या लक्ष्मी जी की मूर्ति रखी है. वहां पांच उपाय करने से लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी नहीं होती है. उस घर में धन का आगमन होता है.
पहला है कमलगट्टा का माला 108 कमल गट्टा ले लें और उसका माला पिरो लें. माता लक्ष्मी जी के पास रख दें, जिससे घर में धन का आगमन बना रहता है.
दूसरा है कमल का फूल यदि प्रत्येक दिन माता लक्ष्मी जी को कमल का फूल चढ़ाया जाए, तो लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं, घर धन से भरा रहता है.
तीसरा होता है धनिया जो धनिया सब्जी मसाला के रूप में प्रयोग करते हैं. खड़ी धनिया ले लें और लक्ष्मीजी के आसन के पास उसे फैला देते हैं, तो लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती हैं.