दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी, नोएडा पुलिस ने बताया कैसे बचें - KUMBH MELA 2025

नोएडा पुलिस ने साइबर ठग से आगाह करते हुए लोगों से पंजीकृत वेबसाइट से ही होटलों की बुकिंग करने की अपील की है.

साइबर ठगों के निशाने पर महाकुंभ
साइबर ठगों के निशाने पर महाकुंभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2025, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:13 जनवरी से प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगेगी और संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. इसके लिए अभी से होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन अगर आप थोड़ा सा भी बेपरवाह हुए तो साइबर ठग आपको चूना लगा सकते हैं. महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को लूटने की फिराक में हैं. ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने को कहा गया है.

नोएडा पुलिस ने भी इसको लेकर सोमवार को एडवाइजरी जारी की. पुलिस की ओर से प्रयागराज के 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात कॉटेज की जानकारी लोगों को मुहैया कराई गई है. प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से यह सूची उपलब्ध कराई गई है. इससे इतर जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज हैं, उनकी बुकिंग करते समय बेहद सावधानी बरतने को कहा गया है.

नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने के लिए वहां पर होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने से पहले सतर्क रहें. साइबर स्कैम के जाल में न फंसे. सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग करवाएं, वरना साइबर ठग आपको अपना शिकार बना सकते हैं. नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी पूरी तरह से जांच जरुर लें, वर्ना आपके पैसे तो जाएंगे ही आपको सुविधा भी नहीं मिल पाएगी .

साइबर अपराधियों ने बनाये दर्जनों वेबसाइट

महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती- जुलती दर्जनों वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बना लिया है. ठग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. सस्ते दर पर कॉटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर आरोपी मोटी कमाई कर रहे हैं. अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो हो सकता है कि आप जब महाकुंभ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं.

साइबर ठगी से ऐसे बचें

  • हमेशा पंजीकृत वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें.
  • ऑनलाइन होटल सर्च करने से पहले जांच लें कि वेबसाइट सही है या नहीं.
  • कई वेबसाइट फर्जी तैयार की जाती हैं, ऐसे में उनकी स्पेलिंग जरूर चेक करें.
  • कोशिश करें कि होटल पर पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें.
  • होटलों के ऑनलाइन नंबर निकालते वक्त सावधान रहें, ये नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं.
  • महाकुंभ के लिए वैरीफाई होटल हैं, वहां पर कॉल करके सीधे कमरा बुक करें.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details