नई दिल्ली/नोएडा:13 जनवरी से प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगेगी और संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. इसके लिए अभी से होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन अगर आप थोड़ा सा भी बेपरवाह हुए तो साइबर ठग आपको चूना लगा सकते हैं. महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं. होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को लूटने की फिराक में हैं. ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने को कहा गया है.
नोएडा पुलिस ने भी इसको लेकर सोमवार को एडवाइजरी जारी की. पुलिस की ओर से प्रयागराज के 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात कॉटेज की जानकारी लोगों को मुहैया कराई गई है. प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से यह सूची उपलब्ध कराई गई है. इससे इतर जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज हैं, उनकी बुकिंग करते समय बेहद सावधानी बरतने को कहा गया है.
नोएडा पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगाने के लिए वहां पर होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने से पहले सतर्क रहें. साइबर स्कैम के जाल में न फंसे. सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग करवाएं, वरना साइबर ठग आपको अपना शिकार बना सकते हैं. नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी पूरी तरह से जांच जरुर लें, वर्ना आपके पैसे तो जाएंगे ही आपको सुविधा भी नहीं मिल पाएगी .