हैदराबाद:सनातन धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधों का वर्णन है जो पूजनीय माने जाते हैं. इन पेड़-पौधों की पूजा के दौरान कलावा भी बांधा जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर कलावा बांधना शुभ माना जाता है. इन उपायों को करने से व्यक्ति को कई समस्याओं का समाधान होने लगता है.
ज्योतिषाचार्य आदित्य झा जी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि किन पेड़-पौधों में कलावा बांधना शुभ माना जाता है.
करियर की समस्या
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है. वहीं, इस पेड़ में पितरों का भी वास होता है. ऐसे में अगर आप पीपल के पेड़ में कलावा बांधते हैं, तो इससे देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और करियर संबंधी समस्याओं का भी निदान हो सकता है.
दूर होगी धन की समस्या
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. अगर आप तुलसी के पौधे में कलावा बांधते हैं, तो इससे जीवन में आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलती है और धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है.
ग्रहों के बुरे प्रभाव होंगे दूर
शमी के पौधे का संबंध शनि से माना जाता है अगर कोई व्यक्ति शमी के पेड़ पर कलावा बांधता है, तो इससे शनिदेव के बुरे प्रभाव कम हो सकते हैं. शमी के पौधे में कलावा बांधने से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम होता है. वहीं हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
अगर किसी जातक के जीवन में लगातार समस्याएं बनी रहती हैं, तो आपको बरगद के पेड़ में कलावा बांधना चाहिए. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है. बरगद के पेड़ में कलावा बांधने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें-विजया एकादशी पर सभी दुख होंगे दूर! ऐसे करें जगत के पालनहार की पूजा