हैदराबादः कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है. गोवर्धन पूजा ज्यादातर दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है. पंचांग के समयानुसार कभी-कभी दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच एक दिन का भी अंतर होता है. इस साल भी दिवाली 1 नवंबर को है और गोवर्धन 2 नवंबर को है. 01 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को शाम 6 बजकर 16 मिनट से प्रतिपदा तिथि प्रारंभ होता है. अगले दिन 02 नवंबर 2024 (शनिवार) को रात 8 बजकर 16 मिनट पर प्रतिपदा तिथि का समापन होगा. हिंदू धर्म में उदया तिथि को वरीयता (श्रेष्ठ) दी जाती है. प्रतिपदा का उदया तिथि 2 नवंबर को है. इस कारण इस गोवर्धन पूजन 2 नवंबर किया जायेगा.
गोवर्धन पूजन के लिए मुहूर्त
- गोवर्धन पूजा मुहूर्त (प्रातः काल):- सुबह 6 बजकर 6 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक
- गोवर्धन पूजा मुहूर्त (संध्याकालीन):- दोपहर 3 बजकर 2 मिनट से 5 बजकर 16 मिनट तक.
प्रतिपदा तिथि कब
- प्रतिपदा तिथि प्रारंभः 01 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को शाम 6 बजकर 16 मिनट से
- प्रतिपदा तिथि समापनः 02 नवंबर 2024 (शनिवार) को रात 8 बजकर 16 मिनट तक
- उदया तिथि के मान्यता के आधार इस साल 2 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजन किया जायेगा.