दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

फाल्गुन 2025: आज से शुरू हो रहा हिंदू पंचांग का आखिरी महीना, जानें व्रत-त्योहार - FALGUN 2025 MONTH

इस महीने जगतपिता भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

FALGUN 2025 MONTH
आज से शुरू हो रहा हिंदू पंचांग का आखिरी महीना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 8:17 AM IST

हैदराबाद: हिंदू शास्त्र में सभी महीनों का महत्व होता है. अभी तक माघ महीना चल रहा था, जो अब समाप्त हो चुका है. गुरुवार 13 फरवरी से हिंदू पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन शुरू हो चुका है, जो 14 मार्च 2025 तक जारी रहेगा.

लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र के मुताबिक इस महीने की पूर्णिमा को फाल्गुनी नक्षत्र होने के चलते इस महीने का नाम फाल्गुन पड़ा. यह महीना आनंद और उल्लास का होता है. इस महीने से गर्मी का मौसम शुरू होता है.

आइये विस्तार से जानते हैं इस महीने की महत्ता के बारे में.

फाल्गुन माह में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस महीने की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. इस पूरे महीने चंद्रमा की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं, फाल्गुन में रंगों का पर्व होली भी मनाई जाती है.

पूरे महीने करें इन देवता की पूजा
डॉ. उमाशंकर मिश्र ने आगे बताया कि अगर इस महीने भगवान की कृपा चाहिए तो श्रीकृष्ण की आराधना करें. उन्होंने कहा कि यह महीना संतान की उन्नति के लिए भी फलदाई है. पूरे महीने संतान गोपाल मंत्र का पाठ करें.

जानें पूजन-विधि
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि गर्मी की शुरुआत हो रही है, इसलिए ताजे और ठंडे पानी से स्नान करना चाहिए. उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. फिर विधि-विधान से देवी-देवताओं की एकाग्र मन से पूजा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details