AUGUST 2024 VRAT FESTIVAL:अगस्त महीना बहुत ही खास महीना होने जा रहा है, क्योंकि अगस्त माह में कई ऐसे बड़े-बड़े तिथि त्यौहार पड़ रहे हैं. जिसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. अगस्त माह में रक्षाबंधन, नाग पंचमी, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार हैं. साथ ही पूरे माह में कई ऐसे व्रत भी हैं.
अगस्त माह के प्रमुख व्रत और तिथि-त्योहार
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि 'अगस्त माह में भी सावन का महीना रहेगा और अंग्रेजी कैलेंडर में यह आठवां महीना है. अगस्त माह में रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैसे कई बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं. तो वहीं कई बड़े व्रत भी हैं.
- अगस्त माह की शुरुआत ही गुरु प्रदोष व्रत से हो रही है. सावन महीने में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व बताया गया है. यह 1 अगस्त को है.
- 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि है. शिव चतुर्दशी व्रत भी है. सावन का महीना है. ऐसे में यह दिन भी बहुत खास है. सावन शिवरात्रि में शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है.
- 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या है, स्नान दान श्राद्ध अमावस्या भी है.
- 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. सावन सोमवार का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है. यह शिवजी के लिए समर्पित दिन होता है.
- 6 अगस्त को चंद्र दर्शन, सिंधारा दोज और मंगला गौरी व्रत है.
- 7 अगस्त को हरियाली तीज है. स्वर्ण गौरी व्रत भी है, इस दिन पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज का व्रत किया जाता है.
- 8 अगस्त को विनायक चतुर्थी व्रत है.
- 9 अगस्त को नाग पंचमी है, जो बहुत ही विशेष दिन होता है.
- 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है, जो बहुत ही विशेष है.
- 13 अगस्त को मंगला गौरी व्रत है.
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तो है ही. इसके साथ ही श्रावण पुत्रदा एकादशी भी है.
- 17 अगस्त को शनि प्रदोष व्रत है.
- 19 अगस्त को सावन सोमवार का पांचवा और आखिरी सोमवार है. साथ ही सावन महीने की इस दिन समाप्ति भी है. इसके अलावा श्रावण पूर्णिमा है. रक्षाबंधन का विशेष त्योहार है.
- 20 अगस्त को भाद्रपद माह की शुरुआत हो जाएगी. सावन खत्म हो जाएगा और कजलियां भी इसी दिन है.
- 22 अगस्त को कजरी है, सातवा तीज है, गणेश चतुर्थी व्रत भी है.
- 25 अगस्त को हरछठ है.
- 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है, यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है.
- 29 अगस्त को अजा एकादशी है.
- 31 अगस्त को प्रदोष व्रत कृष्ण और पर्यूषण पर्व की शुरूआत हो जाएगी.