मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

योगनिद्रा में जा रहे जगत पालनहार भगवान विष्णु, जानिये आषाढ़ी एकादशी पर कैसी होगी पूजा विधि - ashadi ekadashi 2024 - ASHADI EKADASHI 2024

आषाढ़ी एकादशी या देवशयनी एकादशी इस साल 17 जुलाई को पड़ रही है. यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन से भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और फिर कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. संपूर्ण अधिकार भगवान विष्णु इस दौरान शिव जी को देकर जाते हैं. जानिये आषाढ़ी एकादशी का महत्व और पूजन का तरीका.

ASHADI EKADASHI 2024
आषाढ़ी एकादशी 2024 (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 8:09 AM IST

ASHADHI EKADASHI DEDICATED BHAGWAN VISHNU:जुलाई का महीना चल रहा है और जुलाई के इस महीने में आषाढ़ी एकादशी भी पड़ने वाली है. भगवान विष्णु को समर्पित इस एकादशी पर भगवान विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं. इस दौरान संसार का संचालन भगवान शिव करते हैं. देवशयनी एकादशी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. आखिर ये कब है, और इसका क्या महत्व है. पूजा करने का शुभ मुहूर्त कब है, पूजा करने में किन बातों का ख्याल रखना है. आखिर आषाढ़ी एकादशी इतनी खास क्यों होती है. जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

कब है आषाढ़ी एकादशी?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि ''अषाढ़ शुक्ल पक्ष की जो एकादशी होती है, इसे आषाढी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. देवशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. यह एकादशी 17 जुलाई 2024 को पड़ रही है. इस दिन से सभी तरह के शुभ काम शादी ब्याह सब बंद हो जाएंगे और इसी दिन से चतुर्मास भी लग जाता है.''

इस मुहूर्त में ऐसे करें पूजन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि, ''आषाढी एकादशी या देवशयनी एकादशी का पूजन करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठे स्नान करें और प्रातः कालीन भगवान विष्णु और अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से मन लगाकर पूजा पाठ करें, भोग लगाएं. इसके बाद विष्णु जी को वहीं पर लिटा दें और उनका सूक्ष्म पूजन करते रहें, और अपने-अपने घर में शिवजी का मंदिर हो मूर्ति हो या घर में शिवलिंग हो तो पूर्ण रूप से उसकी प्रतिष्ठा करें. विधि विधान से पूजा करें. क्योंकि अब 4 महीने शिवजी की कृपा ही बरसेगी, भगवान विष्णु शयन के लिए जाएंगे और संपूर्ण अधिकार भगवान विष्णु इस दौरान शिव जी को देकर जाते हैं. इसलिए विशेष तौर पर चार महीने भगवान भोलेनाथ की अलग-अलग तरह से पूजा पाठ की जाती है.''

आषाढ़ी एकादशी विशेष योग और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं, आषाढी एकादशी में दो तरह के योग पड़ रहे हैं, एक शुभ योग है और एक स्वामी योग बन रहा है. जो बहुत ही विशेष है. बात शुभ मुहूर्त की करें, तो सुबह 6:00 बजे से लेकर 8:00 के बीच में पूजन का मुहूर्त है. सुबह जैसे ही प्रदोष काल में सूर्योदय के समय पूजन शुरू कर दें, और दोपहर में 11:00 बजे से लेकर के एक बजे के बीच पूजन करें. शाम के समय दिन डूबने से 10 मिनट पहले पूजन शुरू कर दें, और जब तक तारामंडल उदय ना हो जाए तब तक के बीच में पूजन करें, जिसको प्रदोष काल कहा जाता है.

Also Read:

खानपान से लेकर पानी की बर्बादी तक, आषाढ़ माह में यह काम किये तो किस्मत पर लग जाएगा ताला - Ashadh Month Special Rules

नीम का पौधा राहु, केतु, और शनि ग्रहों को करता है शांत, जानिये कैसे होगा लाभ - NEEM VASTU TIPS

सूर्य ग्रहण के दिन घर के मध्य में रख दें तुलसी का पौधा, घर में हमेशा रहेगा खुशियां का वास - SURYA GRAHAN 2024

उपवास से पहले इस खास अनाज का सेवन
ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि, जब भी आषाढी एकादशी का उपवास करें उस एकादशी के एक दिन पहले ही गेहूं को उबालकर शक्कर या गुड़ के साथ खाएं, तो ये काफी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से रोग व्याधि शरीर में नहीं लगते हैं. शरीर हष्ट पुष्ट बना रहता है, स्वस्थ रहता है.

Last Updated : Jul 14, 2024, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details