हाथरस:जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से तीन कैंटर आपस में टकरा गए. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव हरिया की गाढ़ी के निकट एक कैंटर खराब हो गया था. उसके चालक व क्लीनर गाड़ी से बाहर आए, तभी दूसरा कैंटर भी वहां रुक गया और उसके चालक, क्लीनर भी वहां खड़े थे, तभी पीछे से एक तीसरा कैंटर आया और इन दोनों से टकरा गई. इस हादसे में तीन कैंटर चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद भेजा, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान रंजीत पुत्र विकास निवासी नगला उम्मेद हाथरस, बॉबी उर्फ राहुल निवासी फरीदाबाद और तरुण के रूप में हुई है. रंजीत की मां ने बताया कि उनका बेटा फरीदाबाद की गाड़ी चलाता था. उनके पास गाड़ी वाले का फोन आया था कि हाथरस पहुंचे, रंजीत का एक्सीडेंट हो गया है. वहीं, रंजीत की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर तीन कैंटर आपस में टकरा गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक कैंटर खराब हालत में था. दूसरा कैंटर उसे टोचन करके ले जा रहा था, तभी आगरा की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा कैंटर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:हाथरस एनएच- 93 हादसा; 24 घंटे में मातम में बदल गईं दीपावली की खुशियां, एक साथ उठीं 5 अर्थियां
यह भी पढ़ें:हाथरस में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, बलिया में रोडवेज बस-जीप में भिड़ंत, 23 लोग घायल, 4 गंभीर