थार के रेगिस्तान में भारतीय सेना का युद्धाभ्यास. पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने किया अभ्यास. बैटल एक्स डिवीजन द्वारा रेगिस्तानी इलाके में किया गया अभ्यास. सेना की टुकड़ियों को दिया गया ठोस प्रशिक्षण ताकि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए बनाया जा सके सशक्त. आधुनिक हथियारों व टीम वर्क के साथ लड़ाई के वक्त दुश्मन के इलाकों में घुसकर उन्हें मुंह तोड़ जवाब देने के गुर सीखे. रात और दिन दोनों में सेना के जवानो ने किया अभ्यास. आपात परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहने का दिखाया अभ्यास. भारतीय सेना ने रेंज में अपना मारक क्षमता का किया शानदार प्रदर्शन