प्रयागराज: महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा. इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालु डिजिटल रूप से महाकुंभ की पूरी कहानी देख और सुन सकेंगे. कुंभ मेले में पहली बार ऐसी सुविधा की व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रयागराज में डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र खोला गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), वर्चुअल रियलिटी (वीआर), ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर), लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लीडार) तकनीक, एलईडी डिस्प्ले और होलोग्राम का उपयोग करके महाकुंभ मेले के पीछे की पौराणिक कहानियों को डिजिटल रूप से चित्रित करता है. यह केंद्र 60,000 वर्ग फीट में फैला है और इसे 12 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. केंद्र में जगह-जगह पौराणिक आकृतियों की मूर्तियां इसकी सुंदरता बढ़ाती हैं.
डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र में प्रवेश करते ही सबसे पहले आपको एक प्रोजेक्शन थ्रेड पर महाकुंभ मेले का ट्रेलर दिखाई देता है. इसके बाद, आपको एक लकड़ी की दीवार पर स्क्रॉल के रूप में प्रोजेक्शन के माध्यम से समुद्र मंथन की कहानी सुनाई जाती है.
आगे बढ़ने पर यमुनोत्री ग्लेशियर के पास होने का अनुभव होता है. फिर आप बहते हुए यमुना नदी पर हाथ फेर सकते हैं जिससे पानी में लहरें उठती हैं. इसी तरह, आप प्रयाग महात्म्य और त्रिवेणी संगम की कहानियों का अनुभव कर सकते हैं.
संपूर्ण अनुभव काफी मनोरंजक है और इसे महाकुंभ की कहानी को नई पीढ़ी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
9 जनवरी को डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह आज के युवाओं को प्रेरित करेगा और विदेशी पर्यटकों को 'भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समृद्धि का प्रामाणिक अनुभव' प्रदान करेगा.
नोएडा स्थित पैवेलियन एंड इंटीरियर्स इवेंट मैनेजमेंट फर्म के प्रमुख और डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहित वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया, "कुंभ की पूरी कहानी बताने वाला एक शो आयोजित करने का विचार मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) का था. इसके बाद मेला प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया. हमें पिछले साल 16 दिसंबर को टेंडर मिला."
उन्होंने बताया कि वह 18 दिसंबर को महाकुंभ मेला स्थल के सेक्टर 3 क्षेत्र में उस स्थान पर पहुंचे थे, जहां केंद्र स्थापित किया जाना था. उन्होंने वहां का मुआयना किया और उसके बाद क्षेत्र निर्धारित करने का कार्य किया.