भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, इंडियन रेलवे के द्वारा चलाई जा रही ट्रेन में हर रोज तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा पैसेंजर ट्रैवल करते हैं. इसके लिए टिकट की जरूरत होती है. जिसे लोगों के द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक किया जा सकता है. हालांकि कई बार टिकट बुक हो जाने के बाद भी यात्रा का प्लान किसी ना किसी वजह से कैंसिल कर देना पड़ता है. कई दफा तो ऐसा भी होता है कि यात्रा के वक्त को आगे बढ़ाने या फिर टिकट के नाम में बदलाव करने की जरूरत पड़ जाती है, ऐसे में क्या किया जाए इसका कोई ऑप्शन है या नहीं? बता दें, इस सिचुएशन में रेलवे की तरफ एक नियम बनाया गया है. इस खबर में जानिए कि क्या कहता है रेलवे का यह नियम....
दरअसल, भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक, कंफर्म टिकट बुक होने के बाद भी टिकट में कुछ जरूरी बदलाव किये जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है...
- भारतीय रेलवे के मुताबिक, कंफर्म ट्रेन टिकट पर यात्री का नाम बदला जा सकता है. लेकिन यह सुविधा केवल काउंटर से खरीदे गए टिकटों पर ही उपलब्ध है. मतलब आप मात्र ऑफलाइन टिकट में ही नाम बदल सकते हैं. इसके लिए आपको डिपार्चर के टाइम से तकरीबन 24 घंटे पहले रेलवे रिजर्वेशन कार्यालय जाकर नाम बदलने के लिए अप्लिकेशन देना होगा होगा.
- ट्रेन टिकल का नाम बदलने का आप्शन सिर्फ परिवार के सदस्यों के लिए ही उपलब्ध है. ये सुविधा किसी और के लिए नहीं होगा. जैसे कि माता-पिता, भाई-बहन या बच्चे के नाम पर बदला जा सकता है. यदि किसी एजुकेशनल टूर या सरकारी अधिकारियों के द्वारा छात्रों के लिए टिकट बुक कराई जाती है तो केवल उसी ग्रुप के सदस्यों के बीच टिकट बदली जा सकती है. मतलब , यदि टिकट किसी समूह (जैसे छात्र या कार्यालय समूह) के लिए बुक किया गया था, तो समूह के सदस्य का नाम भी बदला जा सकता है.
- यदि आप यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो यात्रा की नई तारीख के साथ ट्रेन प्रस्थान से 48 घंटे पहले काउंटर पर आवेदन करें और प्रतिस्थापन टिकट लें. वहीं बता दें, ऑनलाइन टिकट पर नाम और तारीख़ बदलने की कोई सुविधा नहीं है. इसके साथ ही बता दें कि तत्काल टिकट पर भी इसकी सुविधा नहीं हैं. यह सुविधा केवल नियमित बुकिंग या आरएसी टिकटों के लिए है. बुकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें
- नाम और तारीख बदलने की सुविधा केवल एक बार दी जाती है. इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, टिकट परिवर्तन के लिए दोनों आईडी आवश्यक हैं. आवेदन के साथ दस्तावेज समय पर जमा करने से यह प्रोसेस आसान हो जाएगी