घर पर नरम रसमलाई कैसे बनाएं: रसमलाई इतनी स्वादिष्ट होती है कि कई लोगों की यह पसंदीदा मिठाइयों में से एक होती है. यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी फेमस मिठाई है. विभिन्न त्योहारों, शादी-ब्याह समेत कई इवेंट्स पर भी इस मिठाई को लोगों के द्वारा खूब खाया जाता है. ऐसे में रसमलाई बनाने का सबसे परफेक्ट और आसान तरीका मैंने इस खबर के माध्यम से बताया है, साथ में ही वो सारे टिप्स बताये है जिससे हलवाई जैसे रसमलाई आप घर पैर बना सकते है. आइए जानें रसमलाई बनाने की विधि...
आवश्यक सामग्री:
रसमलाई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
- दूध - 1 लीटर
- नींबू का रस - 2 बड़े चम्मच