बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर हाल ही में अपने को-एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों ने दसवीं फिल्म में काम किया और कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि वे डेटिंग कर रहे हैं जिसके कारण अभिषेक की ऐश्वर्या राय के साथ शादी में परेशानियां आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या अभिषेक के ग्रे- तलाक की चर्चा के साथ-साथ निमरत कौर और अभिषेक बच्चन के बीच अफेयर की खबरें आग की तरह फैल गई है. दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. इस बीच दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस पर निमरत कौर ने एक पोस्ट शेयर किया, जो काफी क्यूट है.
क्या लिखा पोस्ट में?
इस पोस्ट में निमरत अपने दो पेट्स के साथ दिखाई दे रही हैं. जहां उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का सूट पहन रखा है, जिसमें गोल्डन गोटा लगा है. निमरत के माथे पर एक छोटी सी बिंदी और हाथों में बैंगल्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अपने धनतेरस गेटअप के साथ निमरत अपने फैंस को एक सोशल मैसेज भी देती नजर आईं. अपने साथ अपने पेट्स की तस्वीर शेयर करते हुए निम्रत कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर अपने furry-friends से करते हैं प्यार तो इस दिवाली पटाखों से please करें इंकार और इसी बात पर हमारी तरफ से आप सबको happy dhanteras यार...इस पोस्ट से साथ समझ आता है कि निमरत कौर को पालतू पशुओं और जानवरों से कितना प्यार है.