दिल्ली

delhi

ETV Bharat / lifestyle

जानें इस दिवाली निमरत कौर का प्यार किसके लिए जागा? एक्ट्रेस ने तस्वीर पोस्ट कर फैंस को क्या कहा? जानें - NIMRAT KAUR LATEST NEWS

इस दिवाली निमरत कौर ने अपने फैंस से एक बड़ी अपील की, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैडल से एक पोस्ट शेयर किया, जानें क्या लिखा...

Know for whom Nimrat Kaur's love awakened this Diwali?
जानें इस दिवाली निमरत कौर का प्यार किसके लिए जागा? (INSTAGRAM)

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Oct 29, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 5:32 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर हाल ही में अपने को-एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों ने दसवीं फिल्म में काम किया और कुछ रिपोर्टों से पता चला है कि वे डेटिंग कर रहे हैं जिसके कारण अभिषेक की ऐश्वर्या राय के साथ शादी में परेशानियां आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या अभिषेक के ग्रे- तलाक की चर्चा के साथ-साथ निमरत कौर और अभिषेक बच्चन के बीच अफेयर की खबरें आग की तरह फैल गई है. दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. इस बीच दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस पर निमरत कौर ने एक पोस्ट शेयर किया, जो काफी क्यूट है.

क्या लिखा पोस्ट में?
इस पोस्ट में निमरत अपने दो पेट्स के साथ दिखाई दे रही हैं. जहां उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का सूट पहन रखा है, जिसमें गोल्डन गोटा लगा है. निमरत के माथे पर एक छोटी सी बिंदी और हाथों में बैंगल्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अपने धनतेरस गेटअप के साथ निमरत अपने फैंस को एक सोशल मैसेज भी देती नजर आईं. अपने साथ अपने पेट्स की तस्वीर शेयर करते हुए निम्रत कौर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर अपने furry-friends से करते हैं प्यार तो इस दिवाली पटाखों से please करें इंकार और इसी बात पर हमारी तरफ से आप सबको happy dhanteras यार...इस पोस्ट से साथ समझ आता है कि निमरत कौर को पालतू पशुओं और जानवरों से कितना प्यार है.

जानें इस दिवाली निमरत कौर का प्यार किसके लिए जागा? (INSTAGRAM)

निमरत कौर का अभिषेक बच्चन संग नाम जुड़ने पर रिएक्शन
हाल ही में आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने अपने निजी जीवन पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए अपने दिल की बात कही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग नाम जोड़ने वाली खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग फिर भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं. इस तरह की गपशप बंद नहीं हो सकती है, और मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हूं.' खैर, अभिषेक बच्चन के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में हफ्तों तक अफवाहों के बाद निमरत की प्रतिक्रिया आई है. अभिनेत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह अपनी निजता को महत्व देते हैं और आधारहीन अटकलों से ऊपर उठना पसंद करती हैं.

जानें इस दिवाली निमरत कौर का प्यार किसके लिए जागा? (INSTAGRAM)

निमरत कौर ने अपने पिता मेजर भूपेंद्र सिंह की 72वें जन्मदिन पर श्री गंगानगर में उनकी प्रतिमा के अनावरण के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता की याद में एक स्मारक बनाना एक सपना था जो हम सभी ने एक परिवार के रूप में बहुत लंबे समय से देखा था और कुछ ऐसा है जिस पर मैं पिछले एक साल से नागरिक अधिकारियों और सेना की मदद से काम कर रही हूं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 29, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details