Identify Fake Cashews : रोशनी के त्योहार दिवाली का हर किसी को इंतजार रहता है. पूरे देश में इस त्यौहार को बच्चों से लेकर बड़े तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसी क्रम में कई लोग त्योहार के मौके पर अपने प्रियजनों व चाहने वालों को गिफ्ट के तौर पर सूखे मेवे और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. काजू सबसे लोकप्रिय सूखे मेवे हैं और बाजार में इनकी काफी मांग है. इसे मौका मानकर कुछ व्यापारी नकली काजू बेच रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञ बाजार में नकली काजू की पहचान करने के लिए कुछ टिप्स देते हैं. जानिए क्या हैं वो टिप्स..
रंग देखें : असली काजू सफेद या क्रीम रंग के होते हैं. अगर आप बाजार में जो काजू खरीदते हैं उनका रंग हल्का पीला है तो उन्हें न खरीदना ही बेहतर है. क्योंकि अगर इसका रंग पीला है तो यह नकली हो सकता है. इसलिए हमेशा सफेद या क्रीम रंग के ही काजू खरीदें.
कोई दाग नहीं : अच्छी क्वालिटी के काजू में कोई दाग/धब्बे या छेंद नहीं होता. नकली काजू पर धब्बे होते हैं, इसलिए काजू खरीदते समय यह जरूर जांच लें कि कहीं उन पर काले दाग/धब्बे तो नहीं हैं.
जल्दी खराब होने वाला : अच्छी क्वालिटी वाले काजू जल्दी खराब नहीं होते और लंबे समय तक ताजा रहते है. वहीं नकली काजू जल्दी खराब हो जाता है. उसमें कीड़े-मकोड़े भी लग सकते हैं. हालांकि, अच्छी क्वालिटी का काजू कम से कम 6 महीने तक चलता है. इसलिए विशेषज्ञ काजू खरीदने से पहले दो बार जांच कर अच्छे काजू खरीदने की सलाह देते हैं.