प्रेमी जोड़ों को वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह ऐसा समय होता है जब आपको अपने प्यार का इजहार करने का पूरा मौका मिलता है. वैलेंटाइन वीक में एक-दूसरे को गिफ्ट देने का भी चलन है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको भूलकर भी अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ गिफ्ट आपके रिश्ते में परेशानियां पैदा कर सकते हैं.
कई बार हम अपने पार्टनर को नुकीली चीजें गिफ्ट में दे देते हैं. जो वास्तु के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है. इसके साथ ही आपको कभी भी अपने पार्टनर को गिफ्ट में रूमाल, पेन या घड़ी नहीं देनी चाहिए. वरना इसका आपके रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ सकता है...
चीजें जो बढ़ा सकती हैं परेशानी: वैलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को कपड़े आदि गिफ्ट करते हैं. हालांकि, इस समय ध्यान रखें कि आपको अपने पार्टनर को कभी भी काले रंग की ड्रेस गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा जूते-चप्पल गिफ्ट करना भी वास्तु शास्त्र में अच्छा नहीं माना जाता है.
भूलकर भी न दें ये गिफ्ट:पौधे गिफ्ट करना अच्छा माना जाता है. लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को कैक्टस या कोई कांटेदार पौधा गिफ्ट करते हैं तो इसका उल्टा असर हो सकता है. इसके अलावा कई बार हम अपनी जरूरत की चीजें जैसे आईना आदि सजावटी सामान के तौर पर दे देते हैं. जो कि पर्यावरण के लिहाज से सही नहीं माना जाता है.
घड़ी- वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट में अपने पार्टनर को भूलकर भी घड़ी नहीं देनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे उनका भाग्य कमजोर हो सकता है.