दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

वियना में पाकिस्तान के हवाई हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - Vienna protests - VIENNA PROTESTS

Protest against Pakistan air strike in Vienna: पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमले का विरोध यूरोपीय देश वियना में देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की आक्रामकता के खिलाफ नारे लगाए.

Protest against Pakistan air strike in Vienna (Photo IANS)
वियना में पाकिस्तान के हवाई हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (फोटो आईएएनएस)

By ANI

Published : Mar 31, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

वियना : ऑस्ट्रिया में अफगान सांस्कृतिक संघ (एकेआईएस) और पश्तून तहफुज आंदोलन (पीटीएम) विंग के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में हाल में किए गए हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. शनिवार को विएना के स्टीफंस प्लात्ज में आयोजित प्रदर्शन में ऑस्ट्रिया में रहने वाले बड़ी संख्या में अफगान समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया.

यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की 'अवैध' हवाई आक्रामकता और पाकिस्तान में बलूच और पश्तून अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वाली हत्याओं के खिलाफ किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्या की इन घटनाओं की निंदा की. पाकिस्तान और उसकी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंसी की तीखी आलोचनाओं से भरे बैनर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया. उनके गुस्से का केंद्र बिंदु हाल के हवाई हमलों के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन था. इसके परिणामस्वरूप निर्दोष महिलाओं और बच्चों की मौत हुई. अत्याचारों की निंदा करने वाले नारों के बीच, प्रदर्शनकारियों ने विशेष रूप से बलूच और पश्तून समुदायों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना और अधिकारियों द्वारा की गई हत्याओं की भयावह वास्तविकता को उजागर किया.

एकेआईएस के प्रमुख घोस्सुद्दीन मीर ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों में जातीय सफाए को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के सैन्य तंत्र को जिम्मेदार ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अफगान हितों के प्रति पाकिस्तान की लगातार उपेक्षा को रेखांकित किया. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र (अफगानिस्तान) को केवल अपनी रणनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक मोहरे के रूप में उपयोग किया. विरोध प्रदर्शन ने अफगान प्रवासियों के बीच गहरी पीड़ा और हताशा को उजागर किया जो इस क्षेत्र में चल रहे संघर्ष और मानवाधिकारों के उल्लंघन की मार्मिक याद दिलाता है. जैसे ही उनके सामूहिक आक्रोश की गूँज वियना की सड़कों पर गूंजी, प्रदर्शनकारी न्याय, जवाबदेही और पाकिस्तान की कार्रवाइयों से जारी हिंसा के चक्र को समाप्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ें-अफगान तालिबान कमांडर ने टीटीपी कैडर से कहा- 'पाकिस्तान में घुसपैठ करो, बदला लो' - Afghan Taliban Commander
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details