वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब केवल दो सप्ताह का ही समय बचा है. इसी सिलसिले में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला रोचक हो गया है. दोनों कैंडीडेट एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले एक नया सर्वे भी सामने आया है.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के नए राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक पोलिटिको ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच चुनाव के दिन तक प्रभावी रूप से केवल 12 दिनों का समय बचा है. बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को होने हैं. इस सर्वे में ट्रंप को कमला हैरिस से आगे दिखाया गया है. ट्रंप को कमला हैरिस से करीब 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत की बढ़त मिलने की संभावना है.
पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अगस्त में किए गए सर्वे में हैरिस को 2 अंकों की बढ़त मिली थी. वहीं, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बराबरी पर हैं लेकिन, यह उन स्विंग राज्यों में भी होगा जो अंततः निर्वाचक मंडल के विजेता का फैसला करेंगे. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन पोस्ट द्वारा इन राज्यों में किए गए नए सर्वे से पता चला कि ट्रंप और हैरिस में मामूली बढ़त है, लेकिन अंतर बहुत कम है.