दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में बचा इतना समय, नए सर्वे में इस कैंडिडेट को मिली लीड - US PRESIDENTIAL ELECTION 2024

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब सिर्फ दो हफ्ते का समय बचा है. उससे पहले इस सर्वे में बड़ी बात कही गई है.

US PRESIDENTIAL ELECTION 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2024, 8:17 AM IST

Updated : Oct 25, 2024, 8:23 AM IST

वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अब केवल दो सप्ताह का ही समय बचा है. इसी सिलसिले में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला रोचक हो गया है. दोनों कैंडीडेट एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले एक नया सर्वे भी सामने आया है.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के नए राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक पोलिटिको ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच चुनाव के दिन तक प्रभावी रूप से केवल 12 दिनों का समय बचा है. बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को होने हैं. इस सर्वे में ट्रंप को कमला हैरिस से आगे दिखाया गया है. ट्रंप को कमला हैरिस से करीब 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत की बढ़त मिलने की संभावना है.

पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले अगस्त में किए गए सर्वे में हैरिस को 2 अंकों की बढ़त मिली थी. वहीं, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बराबरी पर हैं लेकिन, यह उन स्विंग राज्यों में भी होगा जो अंततः निर्वाचक मंडल के विजेता का फैसला करेंगे. पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन पोस्ट द्वारा इन राज्यों में किए गए नए सर्वे से पता चला कि ट्रंप और हैरिस में मामूली बढ़त है, लेकिन अंतर बहुत कम है.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह सर्वे 19 से 22 अक्टूबर के बीच करीब 1,500 पंजीकृत मतदाताओं के बीच किया. सर्वे के अनुसार, हैरिस की तुलना में मतदाता ट्रंप को अधिक पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि द वॉल स्ट्रीट जर्नल के सर्वे में पूर्व राष्ट्रपति की 48 प्रतिशत की अनुकूलता अब तक की सबसे अधिक है. कमला हैरिस के पक्ष में 45 प्रतिशत मत हैं, जो अगस्त में 49 प्रतिशत से कम है.

वहीं, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों टिम वाल्ज और जेडी वेंस की बात की जाए तो पोलिटिको की रिपोर्ट ने भी इसी तरह का रुझान दिखाया है. जेडी वेंस की लोकप्रियता 40 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई है, जबकि मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज की लोकप्रियता में मामूली गिरावट आई है, जो अगस्त में 46 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर में 44 प्रतिशत हो गई है.

पढ़ें:अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, प्री पोल वोटिंग, टूट सकता है 2020 का रिकॉर्ड

Last Updated : Oct 25, 2024, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details