दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

2023 में जिल बाइडेन को PM मोदी से मिला सबसे महंगा गिफ्ट, अमेरिकी विदेश विभाग ने बताई कीमत - US FIRST LADY GIFT

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का हीरा गिफ्ट के रूप में भेंट किया था.

US first lady Jill Biden received single most expensive gift from pm modi in 2023
22 जून 2023 में वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का हीरा उपहार में देते हुए. (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2025, 11:02 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से हजारों डॉलर के उपहार मिले, जिसमें प्रथम महिला जिल बाइडेन को सबसे महंगा उपहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिला था.

रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने 2023 में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का हीरा उपहार के रूप में भेंट किया था, जिसकी कीमत 20,000 डॉलर (लगभग 17.15 लाख रुपये) बताई गई है. 2023 में राष्ट्रपति बाइडेन के परिवार के किसी भी सदस्य को दिया गया यह सबसे महंगा गिफ्ट था.

विदेश विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत की तरफ से जिल बाइडेन को 14,063 डॉलर का ब्रोच तथा मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की तरफ से 4,510 डॉलर का ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एलबम भी उपहार के रूप में मिला था.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को भी कई बहुमूल्य उपहार मिले, जिनमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (Yoon Suk Yeol) से 7,100 डॉलर मूल्य का एक स्मारक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 डॉलर मूल्य की मंगोलियाई योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 डॉलर का चांदी का कटोरा, इजराइल के राष्ट्रपति से 3,160 डॉलर की स्टर्लिंग चांदी की ट्रे और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से 2,400 डॉलर मूल्य का एक कोलाज (संग्रह) शामिल है.

अमेरिकी कानून के अनुसार राष्ट्रपति और उनकी कैबिनेट के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 डॉलर से अधिक है. इस सीमा के ऊपर के कई उपहार अपेक्षाकृत मामूली होते हैं, और अधिक महंगे उपहार आमतौर पर राष्ट्रीय अभिलेखागार में भेज दिए जाते हैं या आधिकारिक प्रदर्शन पर रखे जाते हैं.

विदेश विभाग के एक दस्तावेज के अनुसार 20,000 डॉलर का हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में आधिकारिक उपयोग के लिए रखा गया था, जबकि राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए गए अन्य उपहार अभिलेखागार में भेजे गए थे.

यह भी पढ़ें-हश मनी केस में ट्रंप के खिलाफ सजा पर सुनवाई होगी, शपथ से पहले लग सकता है बड़ा झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details