वॉशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में हमेशा लोगों की इच्छा प्रबल होती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह जीत का समय है, तो कुछ के लिए यह हार का समय है. उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के प्रचार अभियान को सराहा. उन्होंने कहा कि मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आश्वासन दिया.
बाइडेन ने कहा कि हमने जो हासिल किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है, हम अमेरिका को दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के तौर पर छोड़कर सत्ता से जा रहे हैं.
व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "200 से अधिक वर्षों से अमेरिका ने दुनिया के इतिहास में स्वराज्य का सबसे बड़ा प्रयोग किया है. लोग मतदान करते हैं और अपने नेता चुनते हैं, और वे इसे शांतिपूर्ण तरीके से करते हैं. लोकतंत्र में, लोगों की इच्छा हमेशा प्रबल होती है. कल, मैंने नव-निर्वाचित ट्रंप से उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बात की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं अपने पूरे प्रशासन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उनकी टीम के साथ काम करने का निर्देश दूंगा. अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं.