बेरूत: हिजबुल्लाह ने रविवार को इजराइल पर बड़ा हमला किया. ये हमला इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच किया गया. इससे फिर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है.
हिजबुल्लाह लड़ाकों के इजराइल पर 250 मिसाइलें दागने की खबर है. हिजबुल्लाह ने इजराइल के खुफिया ठिकानों को निशाना बनाया है. इन हमलों में अभी तक किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है. हालांकि कई लोगों के घायल होने की रिपोर्ट है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया.
बता दें कि इससे पहले इजराइली सुरक्षा बलों ने लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण हवाई हमले किए. इस दौरान 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस दौरान 60 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है. ये हमले मध्य बेरूत के घनी आबादी वाले बस्ता क्षेत्र में किये गए. इस दौरान एक बहुमंजिला आवासीय इमारत ध्वस्त हो गया.
आईडीएफ के अनुसार इजराइली वायुसेना ने बेरूत के दहिएह में हिजबुल्लाह के 12 कमांड केंद्रों पर हमला किया. इनमें हिजबुल्लाह की खुफिया इकाई, तट-से-समुद्र मिसाइल इकाई और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग किए जाने वाले क्षेत्र शामिल हैं. ये ईरान से सीरिया के माध्यम से लेबनान में हथियारों की तस्करी के लिए जिम्मेदार हैं.
⭕️ 12 Hezbollah command centers were struck by the IAF in Dahieh, Beirut, including sites used by Hezbollah's Intelligence Unit, coast-to-sea missile unit, and Unit 4400—responsible for smuggling weapons from Iran through Syria into Lebanon.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 24, 2024
These command centers were used to… pic.twitter.com/NQ6xG6DRNN
आईडीएफ ने कहा कि इन कमांड केंद्रों का उपयोग इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, उनका आदेश देने और उन्हें अंजाम देने तथा दक्षिणी लेबनान में कार्यरत आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया गया था.
इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की बात कही. पहले 20 मौतें बताई फिर अधिक लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. युद्ध विराम प्रयासों के बावजूद इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ और हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ अपने आक्रामक सैन्य अभियान को जारी रखे हुए है.
इजराइली बलों ने कहा है कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त किया गया. इजराइली सेना ने नागरिक क्षति को कम करने के लिए क्षेत्र में कई इमारतों को खाली करने के आदेश जारी किए, लेकिन प्रभावित लोगों ने भारी बमबारी की सूचना दी.
बेरूत के बाहर इजराइली हवाई हमलों ने पूर्वी लेबनान के बालबेक-हर्मेल क्षेत्र को भी निशाना बनाया जहां शमिस्टार पर हुए हमले में चार बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए. उस हमले में 13 अन्य घायल हो गए जबकि आसपास के शहरों में अतिरिक्त हवाई हमलों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. दक्षिणी लेबनान में टायर शहर को भी निशाना बनाया गया जहां इजराइली बमबारी में पांच लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए.