दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी उप विदेश मंत्री वर्मा 17 अगस्त को आएंगे भारत दौरे पर - US Deputy FM Visit to India - US DEPUTY FM VISIT TO INDIA

अमेरिका में प्रबंधन एवं संसाधन मामलों के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर. वर्मा भारत की यात्रा पर आने वाले हैं. वह 17 अगस्त को अपने भारत दौरे पर आएंगे, जिसकी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है.

Verma, the US Deputy Secretary of State
अमेरिकी उप विदेश मंत्री वर्मा (फोटो - U.S. Embassy and Consulates in India)

By PTI

Published : Aug 16, 2024, 4:54 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि प्रबंधन एवं संसाधन मामलों के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर. वर्मा 17 अगस्त से भारत की यात्रा पर आएंगे, ताकि दोनों देशों के लिए समृद्ध, सुरक्षित और लचीले भविष्य को आगे बढ़ाया जा सके और उसका समर्थन किया जा सके.

बयान में कहा गया है कि शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक वर्मा 17 से 22 अगस्त के बीच भारत की यात्रा पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस दौरान वे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, जलवायु नेताओं, एयरोस्पेस शिक्षाविदों और उद्योग प्रतिनिधियों से मिलेंगे तथा आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु कार्रवाई तथा STEM शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर अमेरिकी-भारतीय साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे.

इस बयान में कहा गया है कि वर्मा के साथ भारत में अंतर्राष्ट्रीय जलवायु नीति के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के उप सचिव डेविड टर्क भी शामिल होंगे. वर्मा इस समय नेपाल के दौरे पर हैं, जहां पिछले महीने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के नेतृत्व में नई सरकार बनी है.

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत 55 वर्षीय वर्मा विदेश विभाग में अब तक के सबसे उच्च पदस्थ भारतीय-अमेरिकी हैं. गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वर्मा को यूक्रेन के आर्थिक सुधार के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया, जो कि विदेश विभाग में दूसरे नंबर का पद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details