मॉस्को:रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी शहर कजान पर बड़ा हमला हुआ है. खबर है कि यूक्रेन की ओर से तीन बड़ी इमारतों को निशाना बनाया गया है. ये हमले ड्रोन से किये गये हैं. घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर किये गए हैं. इस हमले के बाद से रूस के कजान में खलबली मच गई है.
रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. इसके अनुसार यूक्रेन ने रूसी शहर कजान में नागरिक बुनियादी ढांचे पर ड्रोन से हमले किए. यूक्रेन ने कजान में नागरिक ठिकानों पर हमला करने के लिए अलग-अलग दिशाओं से ड्रोन से हमले किए. इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तीन ड्रोन नष्ट कर दिए गए.
यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले की याद को ताजा कर रहा है. रूसी विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया के अनुसार रूस के कजान हवाई अड्डे ने शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन इमारत से टकरा रहा है. इसके बाद इसमें जोरदार धमाका हुआ और इमारत में आग लग गई. इन इमारतों में लोग रह रहे थे या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली है. इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कजान में एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया है.
इससे पहले रूस ने यूक्रेन के खिलाफ दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं. इन हमले में कीव की राजधानी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने गुरुवार रात 60 ड्रोन दागे, हालांकि 20 को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया और देश भर के शहरों और कस्बों पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई.