दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शपथ लेने से पहले ट्रंप ने शेयर किया नया नक्शा, कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा, ट्रूडो भड़के - US TRUMP CANADA

डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने सैन्य बल के प्रयोग से इनकार किया.

America's newly elected President Donald Trump
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (AP)

By PTI

Published : Jan 8, 2025, 11:21 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए 'आर्थिक बल' के इस्तेमाल की धमकी दी. अगर ऐसा होता है तो कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा. इसपर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीखी प्रतिक्रिया दी.

फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप ने कनाडा को अपने अधीन करने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है. पिछले कुछ समय में ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि वे कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं. कई बार वे कनाडा के गवर्नर के तौर पर ट्रूडो का मजाक उड़ाते रहे हैं.

ट्रम्प ने कहा,'मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के लिए यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी. आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि यह कैसी दिखती है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा. मत भूलिए हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं.'

बता दें कि ट्रूडो ने बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.' ट्रूडो ने कहा, 'दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं.' ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा के लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को वित्तीय सहायता नहीं दे सकता.

उन्होंने जोर देकर कहा,'मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं, वे महान हैं. लेकिन हम इसे बचाने के लिए हर साल सैकड़ों अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. हम कनाडा की देखभाल के लिए हर साल सैकड़ों अरबों डॉलर खर्च कर रहे हैं. हम व्यापार घाटे में हैं. हमें उनकी कारों की जरूरत नहीं है. आप जानते हैं वे हमारी 20 प्रतिशत कारें बनाते हैं. हमें इसकी जरूरत नहीं है. मैं उन्हें डेट्रॉइट में बनाना पसंद करूँगा.'

उन्होंने कहा,'हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है. हमें उन पर लगे प्रतिबंध हटाने होंगे क्योंकि बेवकूफ लोग उन पर प्रतिबंध लगाते हैं, लेकिन मैं एक आदेश के जरिए ऐसा कर सकता हूं. हमें उनके पास मौजूद किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. हम कनाडा की रक्षा के लिए हर साल 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर और उससे अधिक क्यों खो रहे हैं?'

ट्रंप ने कहा, 'हमें उनकी वित्तीय कठिनाइयों में उनकी मदद न करने का अधिकार है क्योंकि हम पर भी 36 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर बकाया है. हम एक देश को हर साल 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक क्यों दे रहे हैं?'

ट्रंप ने आगे कहा, 'हमारी सेना उनके नियंत्रण में है. ये सभी अन्य चीजें. उन्हें एक राज्य होना चाहिए. इसीलिए मैंने ट्रूडो से कहा जब वे आए. मैंने पूछा कि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि कनाडा भंग हो जाएगा. अगर हम अपने कार बाजार का 20 प्रतिशत हिस्सा नहीं लेंगे तो कनाडा काम नहीं कर पाएगा.'

ये भी पढ़ें-कनाडा: ट्रूडो को चुनाव प्रक्रिया नहीं बदल पाने का रह गया मलाल - TRUDEAU ONE REGRET

ABOUT THE AUTHOR

...view details