वाशिंगटन:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए 'आर्थिक बल' के इस्तेमाल की धमकी दी. अगर ऐसा होता है तो कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा. इसपर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप ने कनाडा को अपने अधीन करने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा फिलहाल ऐसा कोई विचार नहीं है. पिछले कुछ समय में ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि वे कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं. कई बार वे कनाडा के गवर्नर के तौर पर ट्रूडो का मजाक उड़ाते रहे हैं.
ट्रम्प ने कहा,'मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के लिए यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी. आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि यह कैसी दिखती है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा. मत भूलिए हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं.'
बता दें कि ट्रूडो ने बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.' ट्रूडो ने कहा, 'दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं.' ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा के लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन अमेरिका अब कनाडा को वित्तीय सहायता नहीं दे सकता.