पेशावर : पाकिस्तान में पुलिस चौकी या चेक पोस्ट पर हमला करने का क्रम थम नहीं रहा है. उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में गुरुवार को हथियारबंद लोगों ने एक पुलिस चेक पोस्ट पर हमला बोल दिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए.
बताया जाता है कि भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में बहादुर खेल चेक पोस्ट पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. घायल पुलिसकर्मियों को करक के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मियों को पेशावर रेफर कर दिया गया है.
वहीं जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर फरार हो गए. हालांकि घटना के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के मुताबिक, हमले की किसी संगठन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है.