ब्रातिस्लावा (स्लोवाकिया): स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर मई के महीने में जानलेवा हमला हुआ था. स्लोवाकिया के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने गुरुवार को कहा कि, जिस संदिग्ध हमलावर ने पीएम की हत्या का प्रयास किया था, वह अब अधिकारियों की जांच की तहत आतंकवाद से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. मारोस जिलिंका ने एक बयान में कहा कि, जिस संदिग्ध ने पीएम की हत्या करने का प्रयास किया था, उसकी पहचान जेसी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि, अब आरोपी आतंकवाद से जुड़े अतिरिक्त आरोपों का सामना कर रहा है. जिलिंका ने कहा कि, संदिग्घ पर लगाए गए नए आरोप प्राप्त सबूतों के आधार पर है. हालांकि, उन्होंने इससे जुड़े कोई भी जानकारी नहीं दी.
सरकारी अधिकारी ने बताया कि, पीएम रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला राजनीति से प्रेरित था, जिसे संदिग्ध ने अकेले ही अंजाम देने की कोशिश की थी. इसमें यह भी जानकारी निकल कर सामने आई है कि, इस हमले के पीछे कोई तीसरा पक्ष भी शामिल हो सकता है. बता दें कि, हमले में घायल पीएम फीको की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. बता दें कि, फिको वर्तमान में अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. खबर के मुताबिक, उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. बता दें कि,15 मई को रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ था. उन्हें हैंडलोवा शहर में अपनी सरकार के सत्र के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय संदिग्ध हमलावर ने पेट में गोली मार दी थी.