मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है. सूचना के अनुसार शुक्रवार को वह जेल परिरस में टहल रहे थे, तभी उनकी तबियत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि उनकी मौत की असली वजह क्या रही.
रूसी समाचार एजेंसी टीएएएस के मुताबिक उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. नवलनी आर्कटिक कॉलोनी स्थित जेल में बंद थे. इस जेल को रूस का सबसे खतरनाक जेल माना जाता है. यहां पर बहुत अधिक ठंड पड़ती है.
इससे पहले कई मौकों पर नवलनी को लेकर निगेटिव खबरें आती रहीं हैं. एक बार यह खबर आई थी कि उन्हें जेल में जहर दिया जा रहा है. हालांकि, किसी ने इस खबर की पुष्टि नहीं की थी. खुद रूसी सरकार ने ऐसी खबरों को मनगढ़ंत बताया था. सरकार ने उन खबरों का भी खंडन किया था कि नवलनी जेल से गायब हो गए थे.