मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वे यह युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से समझौता करने को तैयार हैं. अल जजीर ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से 'किसी भी समय' मिलने के लिए राजी हैं. यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इसके लिए कोई शर्त नहीं रखी है.
जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त कराने की कसम भी खाई थी, लेकिन वह इस युद्ध को कब तक खत्म कराएंगे इसका जिक्र नहीं किया था. पुतिन ने यह बयान उस समय दिया जब वे युक्रेन युद्ध के 34 महीने बाद एक एनुअल कार्यक्रम के दौरान एक सवाल पूछा गया था. इसके साथ-साथ पुतिन ने 'ओरेश्निक' हाइपरसोनिक मिसाइल की 'क्षमता' की भी तारीफ की, जिसका रूस पहले ही टेस्ट कर चुका है. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में एक और प्रक्षेपण आयोजित करने के लिए तैयार हैं और देखेंगे कि क्या पश्चिमी वायु रक्षा प्रणालियां इसे मार गिरा सकती हैं.