लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक भावुक अपील करते हुए आगाह किया कि चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने और उसकी बहु-धार्मिक पहचान को कमजोर करने पर तुली हैं. अपनी हिंदू मान्यताओं का हवाला देते हुए ब्रिटिश भारतीय नेता ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिटेन के स्थायी मूल्य सभी धर्मों और जातियों के प्रवासियों को स्वीकार करने के हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि चरमपंथी ताकतें शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर काबिज न हो जाएं.
सुनक ने प्रधानमंत्री कार्यालय सह आधिकारिक निवास '10 डाउनिंग स्ट्रीट' के बाहर एक भाषण में कहा कि जो प्रवासी यहां आए हैं, उन्होंने एकजुट होकर योगदान दिया है. उन्होंने हमारे देश की कहानी में एक नया अध्याय लिखने में मदद की है. उन्होंने अपनी पहचान छोड़े बिना ऐसा किया है.