कजान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे हैं. खबर के मुताबिक, बुधवार को पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसकी पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की है. बता दें कि, पीएम मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे हैं. यहां वो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. रूस यात्रा के पहले दिन पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. अब पीएम मोदी बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. ये बैठक काफी अहम होगी. लंबे अर्से से चली आ रही भारत और चीन के रिश्तों की तल्खी में हाल के दिनों में कमी आई है. ऐसे में दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर दुनिया की नजर होगी.