जॉर्ज टाउन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के बाद गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने बृहस्पतिवार को पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. इसके साथ ही बारबाडोस ने भी उन्हें सम्मानित किया है. बारबाडोस की ओर से मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया.
बारबाडोस की ओर से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,'बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमारी बातचीत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और कृषि जैसे क्षेत्रों पर चर्चा हुई. मैं बारबाडोस सरकार और लोगों का बारबाडोस के मानद ऑर्डर ऑफ फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित करने के लिए आभारी हूं. यह सम्मान भारत के लोगों को समर्पित है.'
गुयाना की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इरफान अली को गुयाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.