नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-75 की एक सोसाइटी में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने मंगलवार को अपने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर-75 की एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला, (मूल निवासी जालंधर, पंजाब) जो कि सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में काम करती थी, उसने आत्महत्या कर ली. मृतका इस सोसाइटी में किराये पर रहती थी. मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
नोएडा के थाना फेज-दो क्षेत्र के ककराला गांव के पास एक 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है. मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि ककराला गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र 60 वर्ष है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है.
- बैंक के रिटायर्ड अधिकारी ने फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या
नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के दिव्यांश फ्लोरा गौर सिटी -2 में रहने वाले 74 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक बैंक ऑफ बड़ौदा से रिटायर्ड थे. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक 74 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मृतक अपनी बेटी के साथ यहां पर रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-
- नोएडा में पूर्व IAS अधिकारी की बेटी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
- साउथ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिला शव, फैंस के बीच शोक की लहर
- दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में मिला युवक का शव, डिलीवरी बॉय का करता था काम
- कस्टडी में युवक की मौत, पुलिस का कहना- भागने की कोशिश में दीवार से गिरा