नई दिल्लीः दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जौहरीपुर में नवनिर्मित फिक्स्ड कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (एफ.सी.टी.एस.) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद, रोशन लाल सागर, सुश्री पूनम निर्मल, चौधरी जसवंत जी, सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे. मेयर महेश कुमार ने कहा कि कूड़ा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम कूड़े के ढलावों को चरणबद्ध रूप से समाप्त कर रहा है. यह एफ.सी.टी.एस. स्थापित होने से क्षेत्र की स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. एफ.सी.टी.एस. के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर कूड़ा प्रबंधन में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि इस एफसीटीएस में आस-पास के तीन वार्डों का कूड़ा आएगा. इस पहल से कूड़े का उचित निष्पादन होगा और क्षेत्र भी ढलाव मुक्त होंगे. अब खुले में कूड़ा बिखरा नहीं रहेगा और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. उन्होंनें कहा कि स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है.
दिल्ली को साफ और स्वच्छ रखना 'आप' का प्राथमिक दायित्व: मेयर ने कहा कि दिल्ली को साफ और स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक दायित्व है, और इसके लिए दिल्ली के सभी पार्षद भरसक कार्य कर रहे हैं. मेयर ने क्षेत्रीय पार्षद, रोशन लाल सागर की सराहना की और कहा कि उनके प्रयत्नो से ही क्षेत्र में नया एफ सी टी एस स्थापित किया गया है.
Mayor Sh. @AAPMaheshkhichi inaugurated the Fixed Compactor Transfer Station (FCTS) in Ward 240, Johripur, Shahdara North Zone, showcasing MCD’s commitment to efficient waste management, enhanced cleanliness, and sustainable composting across Delhi.@LtGovDelhi @AshwaniKumar_92 pic.twitter.com/jFIEX4dAd5
— Municipal Corporation of Delhi (@MCD_Delhi) December 3, 2024
दिल्ली नगर निगम सफाई को लेकर मिशन मोड में: मेयर ने जौहरीपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेयर, महेश कुमार ने कहा कि दिल्ली नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को कचरा मुक्त शहर बनाना आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम युद्ध स्तर पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें:
- MCD ने प्रदूषण हॉटस्पॉट पर निगरानी बढ़ाई, 372 निगरानी टीमें की गठित
- Delhi: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण से निपटने के लिए MCD ने बनाया ये प्लान
- दिल्ली की हवा में ले रहे सांस तो लगाएं मास्क, AIIMS की OPD में बढ़े सांस की बीमारी के 20% मरीज
- चांदनी चौक में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएगी पुलिस और MCD, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश
- दिल्ली में छात्रवृत्ति की राशि दुरुपयोग मामले में MCD के अधिकारियों पर गिरी गाज, कई बर्खास्त, जानें सब