सिंगापुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की यात्रा के दौरान गुरुवार को बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल है और 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है. इसकी बड़ी वजह हमारी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला विमानन क्षेत्र है. एमआरओ हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कंपनियों को हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए. बता दें, एमआरओ का मतलब है रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल. यह विमानन उद्योग का अहम हिस्सा माना जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी की बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज बैठक में सिंगापुर की कंपनियों ने अगले कुछ वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई.