ETV Bharat / state

दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या, पड़ोसी ने सुरक्षा पर कही ये बात - 64 YEAR OLD MAN MURDER DELHI

- घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल - लूट की बात नहीं आई सामने.

64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या
64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 4:14 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने पुलिस को दी, जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अब तक की पूछताछ में कोई पुरानी दुश्मनी या व्यक्तिगत विवाद सामने नहीं आया है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात को पहचान के व्यक्ति ने ही अंजाम तो नहीं दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कहा है कि जल्द ही हत्या के कारण का पता लगा लिया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पड़ोसी ने दी जानकारी: घटना के लेकर मृतक के पड़ोसी ने कहा, रात के समय रोहित कुमार के घर में जाकर किसी ने उनकी हत्या कर दी. घटना रात दो तड़के पांच बजे की बीच बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घर में लूट की घटना नहीं हुई है. हत्या के पीछे का कारण नहीं पता चला है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा. हमारी सुरक्षा में भी खामियां हैं, सोसाइटी वालों से मिलकर सिक्योरिटी में सुधार कराने की जरूरत है. रोहित कुमार का घर, मेरे घर के सामने ही है और उनके दो लड़के हैं.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 64 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृतक के बेटे ने पुलिस को दी, जिसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अब तक की पूछताछ में कोई पुरानी दुश्मनी या व्यक्तिगत विवाद सामने नहीं आया है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात को पहचान के व्यक्ति ने ही अंजाम तो नहीं दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कहा है कि जल्द ही हत्या के कारण का पता लगा लिया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पड़ोसी ने दी जानकारी: घटना के लेकर मृतक के पड़ोसी ने कहा, रात के समय रोहित कुमार के घर में जाकर किसी ने उनकी हत्या कर दी. घटना रात दो तड़के पांच बजे की बीच बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घर में लूट की घटना नहीं हुई है. हत्या के पीछे का कारण नहीं पता चला है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा. हमारी सुरक्षा में भी खामियां हैं, सोसाइटी वालों से मिलकर सिक्योरिटी में सुधार कराने की जरूरत है. रोहित कुमार का घर, मेरे घर के सामने ही है और उनके दो लड़के हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या, गृहमंत्री ने की थी दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.