दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी - PM Modi Congratulates Sheinbaum - PM MODI CONGRATULATES SHEINBAUM

PM MODI CONGRATULATES SHEINBAUM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी. इसके साथ ही कहा कि यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. पढ़ें पूरी खबर...

PM MODI CONGRATULATES SHEINBAUM
पीएम मोदी ने क्लाउडिया शिनबाम को दी बधाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेक्सिको की निर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम को बधाई दी. शिनबाम देश के 200 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं. पीएम मोदी ने उनके चुनाव को मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.

एक्स पर एक पोस्ट में, मोदी ने यह भी कहा कि वह दोनों देशों के बीच निरंतर द्विपक्षीय सहयोग की उम्मीद करते हैं. मेक्सिको की पहली महिला निर्वाचित राष्ट्रपति @क्लौडियाशीन को बधाई! यह मेक्सिको के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लोपेजोब्राडोर के शानदार नेतृत्व को सराहते हुए उनके अबतक के कार्यकाल की तारीफ की. पीएम मोदी ने दोनो देशों के बीच निरंतर सहयोग और साझा प्रगति की आशा व्यक्त की.

बता दें, मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर 61 वर्षीय शिनबाम ने रविवार के चुनाव में 58 फीसदी से 60 फीसदी के बीच वोट हासिल किए - जो उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, व्यवसायी जोचिटल गैल्वेज से लगभग 30 प्रतिशत अंक आगे हैं. शीनबाम 1 अक्टूबर को अपने गुरु, निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की जगह पदभार ग्रहण करने वाली हैं.

उनका चुनाव न केवल एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जीत है, बल्कि मेक्सिको में लैंगिक समानता के लिए एक मील का पत्थर भी है, जो पहली बार किसी महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाने का प्रतीक है. शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला या यहूदी राष्ट्रपति भी होंगी. शीनबाम के नाना-नानी होलोकॉस्ट से पहले बुल्गारिया से मेक्सिको में आकर बस गए थे, जबकि उनके दादा-दादी 1920 के दशक में नरसंहार के कारण लिथुआनिया से भाग गए थे. वहीं, शीनबाम के माता-पिता मेक्सिको में पैदा हुए थे.

राजनीति में प्रवेश करने से पहले, शीनबाम एक भौतिक विज्ञानी और जलवायु वैज्ञानिक थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता एक रासायनिक इंजीनियर थे, और उनकी मां एक कोशिका जीवविज्ञानी थीं. शीनबाम वामपंथी पार्टी, मोरेना से जुड़ी हैं, वही पार्टी जिससे निवर्तमान राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर संबंधित हैं. पार्टी को स्वयं एक नवउदारवाद विरोधी, लोकलुभावन पार्टी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 6, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details