तेल अवीव: इजराइल के तेलअवीव स्थित उत्तर में ग्लिलोट के पास हुए आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकवादी हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय हुई, जब एक ट्रक ने बस स्टॉप पर खड़े लोगों के एक बड़े समूह को टक्कर मार दी.
इस संबंध में इजराइल की राष्ट्रीय आपातकालीन सर्विस मैगन डेविड एडोम ने बताया कि चिकित्सा कर्मी घटनास्थल पर कई लोगों का इलाज कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे फंसे हैं. ट्रक के नीचे फंसे पीड़ितों को निकालने के लिए होम फ्रंट कमांड बचाव दल को तैनात किया गया है.
छह की हालत गंभीर
मैगन डेविड एडोम के मुताबिक 31 लोगों को बेइलिन्सन और इचिलोव अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर, पांच की हालत मध्यम और 20 की हालत हल्की है. इसके अलावा, चार लोगों का एनजाइटी के लिए इलाज किया जा रहा है.
पीड़ितों में ज्यादातर सेवानिवृत्त लोग
बेइलिन्सन अस्पताल ने बताया कि आठ घायल चिकित्सा केंद्र पहुंचे, जिनमें तीन की हालत गंभीर और पांच की हालत हल्की है. इस बीच मैगन डेविड एडोम की ब्लड सर्विस ने अस्पतालों को 90 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है.