दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्वास मत में पीएम पुष्प कमल दहल की 'प्रचंड' जीत, हासिल किए 157 वोट - PM Prachanda - PM PRACHANDA

PM Prachanda Won Vote Of Confidence: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चौथी बार विश्वास मत हासिल कर लिया है. उन्हें प्रतिनिधि सभा में कुल 157 वोट हासिल किए.

PM Prachanda
पीएम पुष्प कमल दहल (ANI)

By PTI

Published : May 20, 2024, 4:33 PM IST

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सोमवार को संसद में विश्वास मत जीत लिया. इसके साथ ही वह एक बार फिर हिमालयी राष्ट्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने को तैयार हैं.

नेपाल की प्रतिनिधि सभा में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी) के पूर्व गुरिल्ला नेता प्रचंड को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 157 वोट मिले. विश्वास मत जीतने के लिए सरकार को कम से कम 138 वोटों की आवश्यकता थी.

विश्वास मत में कुल मिलाकर 158 सांसदों ने मतदान किया. इस दौरान मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया और सहकारी निधि के दुरुपयोग के आरोपी उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने के खिलाफ नारे बाजी की, जिससे सत्र में देरी हुई.

चौथी बार जीता विश्वास मत
प्रतिनिधि सभा एक सदस्य तटस्थ रहे. स्पीकर देव राज घिमिरे ने घोषणा की कि प्रचंड ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया है, क्योंकि उन्हें संसद में बहुमत मिल गया है. दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से यह चौथी बार था जब प्रचंड ने सदन में विश्वास मत साबित किया.

इससे पहले नेपाली कांग्रेस की रुकावटों के कारण मतदान में देरी हुई थी, जो घोटाले में लामिछाने की कथित संलिप्तता की जांच के लिए संसदीय जांच समिति के गठन की मांग कर रही थी.

जनता समाजबादी पार्टी ने वापस लिया था समर्थन
बता दें कि पिछले हफ्ते गठबंधन सरकार में शामिल सहयोगियों में से एक जनता समाजबादी पार्टी (जेएसपी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, किसी सहयोगी दल के सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री को विश्वास मत हासिल करना होता है.

इस साल मार्च में भी हासिल किया था विश्वासमत
उल्लेखनीय है कि 13 मार्च को भी प्रधानमंत्री दहल ने तीसरा विश्वास मत जीता था. उन्हें पिछले साल भी उस समय शक्ति परीक्षण करना पड़ा था जब पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने को लेकर मतभेद के बाद प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. 2008 में 239 साल पुरानी राजशाही को समाप्त करने और गणतंत्र बनने के बाद से नेपाल में 13 बार सरकार बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- ईरानी राष्ट्रपति की मौत से पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे में कई राष्ट्र प्रमुखों की जा चुकी है जान, एक नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details