बोस्टन (अमेरिका) : बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन अमेरिका के बोस्टन लोहन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक मामले में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के झगड़े ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि एक युवक ने चलते हुए विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन से कूदने की कोशिश की. इससे प्लाइट में हड़कंप मच गया. वहीं प्लाइट में सवार यात्रियों की जान पर बन आई.
फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी
घटना जेटब्लू की फ्लाइट 16 की बताई गई है. यह फ्लाइट अमेरिका के प्यूर्टो रिको के सैन जुआन जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक इसी दौरान प्यूर्टो रिको के रहने वाले आरोपी युवक एंजल लुइस टोरेस मोरालेस नामक ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने के बाद कूदने का प्रयास किया. हालांकि प्लेन में बैठे कुछ यात्रियों ने दौड़कर लुइस को पकड़ लिया, जिससे अनहोनी को टाला जा सका.
फ्लाइट रनवे पर दौड़ रही थी, तभी खोल दिया इमरजेंसी गेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे जब फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ रही थी, तभी युवक ने इमरजेंसी दरवाजा खोल दिया. बताया जाता है कि टैक्सिंग के दौरान फ्लाइट के इंजन तो चालू रहते हैं, लेकिन इस दौरान फ्लाइट की स्पीड काफी कम होती है. इसी वजह से लुइस ने विंग के ऊपर लगे इमरजेंसी गेट खोल दिए. इस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी स्लाइड एक्टिव हो गई.