तेल अवीव: इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ युद्ध विराम पर सहमति जताई है. दोनों के बीच ये सहमति बुधवार सुबह 4 बजे से लागू हो गया. हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया कि इस युद्ध विराम की 'अवधि' इस बात पर निर्भर करेगी कि 'लेबनान में क्या होता है.'
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा युद्ध विराम समझौते की घोषणा के कुछ ही क्षण बाद इसे इजराइल के मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी. हांलाकि इससे पहले इजराइली ने लेबनान की राजधानी में बेरूत में हवाई हमले कर सबको चौंका दिया.
इजराइली सुरक्षा बलों की ओर से ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब संघर्ष विराम को लेकर वार्चा अपने अंतिम चरण में था. बेरूत और उसके दक्षिणी उपनगरों के निवासियों को लगभग 14 महीने पहले युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली हमलों को लगातार सहना पड़ा है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं. हिजबुल्लाह ने भी मंगलवार को इजरायल में रॉकेट दागे, जिससे देश के उत्तरी हिस्से में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. इजराइली सुरक्षा बलों ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है.