लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को सऊदी अरब से लेकर इस्लामाबाद लाने वाले पीआईए के विमान को लाहौर हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया. इस वजह से अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई.
बता दें कि हाल ही में पीएम शरीफ ने अपने कार्यक्रमों के दौरान लाल कालीन बिछाने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद यह घटना सामने आई है. पीएम की वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के साथ ही जन सेवा के दायरे में विनम्रता की संस्कृति को बढ़ावा देने की इस घोषणा ने काफी प्रशंसा हासिल की थी.
इस संबंध में पीआईए के प्रवक्ता के हवाले स डॉन समाचार पत्र ने कहा कि जेद्दा से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए पीआईए के विमान को सोमवार को लाहौर हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. इसी विमान में पीएम शरीफ और मरियम नवाज सऊदी अरब से वापस स्वदेश आ रही थीं.