दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

IDF ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में हमास के चार बड़े नेताओं को मार गिराया - IDF kill Hamas leaders - IDF KILL HAMAS LEADERS

IDF kill four senior Hamas leaders: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने हमास के चार बड़े नेताओं को मार गिराया.

IDF kill four senior Hamas leaders in Gazas Al-Shifa hospital (photo IANS)
IDF ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में हमास के चार वरिष्ठ नेताओं को उतारा मौत के घाट(फोटो आईएएनएस)

By IANS

Published : Mar 31, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

तेल अवीव:इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हमास के चार वरिष्ठ नेताओं को मार डाला. वे वहां छिपे हुए थे. आईडीएफ के अनुसार मृतकों में से एक राड थाबेट, हमास की भर्ती टीम का प्रमुख था और एक अन्य महमूद खलील जकजुक गाजा शहर में हमास की रॉकेट यूनिट का डिप्टी कमांडर था.

अन्य दो मृतकों की पहचान हमास के वरिष्ठ कार्यकर्ता फादी ड्विक और जकारिया नजीब के रूप में की गई है. आईडीएफ ने कहा कि ड्विक हमास का वरिष्ठ खुफिया अधिकारी था और 2002 में वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था. इसमें चार इजराइली नागरिकों की मौत हो गई थी. आईडीएफ ने कहा कि ज़कारिया नजीब हमास के वेस्ट बैंक मुख्यालय में एक वरिष्ठ कार्यकर्ता था और वेस्ट बैंक में इज़राइल पर हमलों को अंजाम देने और साजिश रचने में शामिल था.

आईडीएफ ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि अल-शिफा अस्पताल परिसर में गोलीबारी जारी है और उसके सैनिकों ने अस्पताल के अंदर लगभग 200 हमास कार्यकर्ताओं को मार डाला है. बयान में यह भी कहा गया कि आईडीएफ ने शनिवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस इलाके में हमास के कई बंदूकधारियों को मार डाला.

सेना ने कहा कि इजराइली वायु सेना ने भी अल-अमल और अल-क़ुरारा क्षेत्र में हवाई हमले किए. इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आईडीएफ अल-शिफा और अल-नासिर अस्पतालों में तलाशी अभियान चला रहा है, जहां अब भी हमास के कई सदस्य छिपे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने इजरायल को बम और युद्धक विमान देने की मंजूरी दी
Last Updated : Apr 2, 2024, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details